Post Views 01
December 2, 2025
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्य स्तर पर चयनित 11 सुपरवाईजर को संभागीय आयुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया सम्मानित
अजमेर, 2 दिसम्बर। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 (एसआईआर) के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में आयोजित समारोह में राज्य स्तर पर चयनित जिले के 11 सुपरवाईजर को जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोक बन्धु ने राज्य स्तर से प्राप्त प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में राज्य स्तर पर सम्मान के लिए चयनित किशनगढ़ विधानसभा के सुपरवाईजर श्री मुकेश कुमार वैष्णव, श्री जितेंद्र कुमार ओझा, श्री आजाद बाकलीवाल, श्री वीर सिंह एवं श्री फखरुद्दीन खान चौहान, नसीराबाद विधानसभा से पर्यवेक्षक श्री देवीलाल रेगर, केकड़ी विधानसभा से पर्यवेक्षक श्री बालूराम धाकड़, श्री जयकांत शर्मा, श्री हंसराज मीणा, श्री विजय सिंह मीणा एवं श्री हंसराज मीणा को संभागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड़ एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोक बन्धु द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला स्तर पर पुष्कर विधानसभा से पर्यवेक्षक श्री श्योजी राम जाट, श्री राजकुमार बावरी, श्री सोहन लाल एवं श्री दशरथ सिंह, अजमेर उत्तर विधानसभा से श्री नंद किशोर प्रजापति, श्री राजेंद्र सिंह कसाना एवं श्री संतराम, अजमेर दक्षिण विधानसभा से पर्यवेक्षक श्री चंद्र शेखर शर्मा तथा किशनगढ़ विधानसभा से पर्यवेक्षक सहायक श्री किशोर नाथ को प्रशस्ति पत्र देकर संभागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड़ एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोक बन्धु द्वारा सम्मानित किया गया।
समारोह के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोक बन्धु ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों-कार्मिकों द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम एसआईआर के तहत उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा हैं। इससे अन्य कर्मचारियों को भी प्रोत्साहन मिल सकेगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्रीमती दीप्ति शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ज्योति ककवानी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी श्रीमती गरिमा नरूला एवं श्री नरेंद्र कुमार मीणा सहित सुपरवाईजर उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved