Post Views 01
December 2, 2025
पुष्कर में नरेगा महिलाओं की जागरूकता रैली, कच्ची बस्तियों में घर-घर पहुंचा मतदाता संदेश, रेवत–कड़ेल में मतदाता जागरूकता अभियान, नरेगा महिलाओं ने मंगल गीतों से बढ़ाया उत्साह
पुष्कर में मतदाता सूची शुद्धिकरण अभियान के तहत नरेगा की महिलाओं ने मंगलवार को रेवत, कड़ेल और आसपास की कच्ची बस्तियों में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। जिला निर्वाचन अधिकारी के गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत यह कार्यक्रम एसडीएम गुरु प्रसाद तंवर के निर्देशन में आयोजित हुआ।
स्वीप टीम प्रभारी डॉ रोशनदीप श्रीमाली ने बताया कि रैली के दौरान नरेगा की महिलाओं ने घर-घर जाकर लोगों को एस आई आर फॉर्म भरने के महत्व के बारे में जानकारी दी। महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुए ग्रामीणों से मतदाता सूची में अपना सही नाम दर्ज कराने और आवश्यक सुधार समय पर करवाने की अपील की।टीम ने मौके पर ही कई कच्ची बस्ती की महिलाओं को ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया समझाई। साथ ही ईएफ ऑनलाइन करने से संबंधित विस्तृत जानकारी भी दी गई। श्रीमाली ने कहा कि अभियान का उद्देश्य हर मतदाता को जागरूक करके उन्हें स्वप्रेरित रूप से ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सक्षम बनाना है। इस दौरान नरेगा महिला कंचन देवी ने गीत और नृत्य प्रस्तुत कर उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में मूल सिंह, गोपाल दास, भवानी सिंह, महावीर सिंह, राधेश्याम, कंचन देवी, संतोष और सोशल मीडिया प्रभारी नरेश दाधीच उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved