Post Views 01
December 2, 2025
पुष्कर में दिखी ईमानदारी की मिसाल, नगदी और दस्तावेज से भरा पर्स लौटाया
भारत की अतिथि देवो परंपरा का अनुभव परंपरा आज भी जीवंत है । भारत के लोग अपनी सौम्यता और ईमानदारी के चलते अक्सर विदेशी पर्यटकों का मन जीत लेते हैं । ऐसा ही एक मामला पुष्कर में देखने को मिला । 2 दिसंबर मंगलवार को पुष्कर के वराह घाट चौक में पोहा पकवान नाश्ते की दुकान चलने वाले नरेंद्र बिलोची को उनकी दुकान के पास एक विदेशी पर्यटकों का पर्स मिला ।
जिसमें भारतीय मुद्रा और विदेशी मुद्रा सहित विदेशी पर्यटक के जरूरी दस्तावेज मिले । नरेंद्र ने कस्बे के सोशल मीडिया पर स्पर्श से संबंधित दस्तावेज के आधार पर विदेशी पर्यटकों को खोजने का प्रयास किया । लगभग 1 घंटे बाद स्वीडन की महिला पर्यटका क्रिस्टीन मार्गरिटा(66) वराह घाट पहुंची । जहां नरेंद्र ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए उसे महिला पर्यटक को सकुशल पर्स लौटा दिया । जिसे देखकर विदेशी पर्यटक का फुले नहीं समाई । पर्यटक क्रिस्टीन मार्गरिटा ने बताया कि वह अक्सर भारत घूमने आई है । भारत के लोग बहुत मददगार और साफ दिल के होते हैं । आज हुई घटना ने उनके दिल में भारतीय लोगों के प्रति उनका सम्मान और बढ़ा दिया है । वही स्थानीय व्यापारी नरेंद्र ने बताया कि विदेशी पर्यटक हमारे देश के मेहमान है । अक्सर जरूरी दस्तावेज गुम हो जाने के चलते विदेशियों को खासी मशक्कत करनी पड़ती है । उन्होंने कहा कि इंसानियत सर्वोपरि है । समय-समय पर हमें एक दूसरे की मदद जरूर करनी चाहिए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved