Post Views 01
December 5, 2025
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को श्रीगंगानगर के साधुवाली में आयोजित गंगनहर शताब्दी समारोह में कांग्रेस नेतृत्व पर तीखा प्रहार किया। यमुना जल समझौते पर कांग्रेस नेताओं के बयानों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि “कांग्रेस नेता चिंता न करें, हमारी सरकार शेखावाटी तक यमुना का पानी जरूर पहुंचाएगी और आपको पानी पिलाने का भी काम करेगी।”
सीएम शर्मा ने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद कहते रहे कि कमलनाथ उनके घनिष्ठ मित्र हैं, लेकिन जब ईआरसीपी (Eastern Rajasthan Canal Project) पर समझौते की बात आई, तब मध्यप्रदेश के तबके मुख्यमंत्री कमलनाथ ने साफ़ इंकार कर दिया और इसके खिलाफ कोर्ट तक पहुंच गए।मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि सच्ची मित्रता तो मध्यप्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निभाई, जिन्होंने मात्र अनुरोध पर ही ईआरसीपी समझौते पर तुरंत सहमति दी। उन्होंने बताया कि ईआरसीपी की DPR तैयार हो चुकी है और शिलान्यास भी हो चुका है, जो राजस्थान के लिए बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि पार्टी के भीतर आपसी सौहार्द की कमी है—“कांग्रेस नेताओं में आपस में भी मित्रता नहीं है, उनके बीच कुर्सी को लेकर संघर्ष चल रहा है। नेता प्रतिपक्ष बयान इसलिए देते हैं कि कहीं उनकी कुर्सी न चली जाए, और प्रदेश अध्यक्ष इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि वे खुद नेता प्रतिपक्ष बनना चाहते हैं। गहलोत साहब पहले एक नेता को निपटा चुके हैं, अब दूसरे को निपटाने में लगे हैं।”मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस में आंतरिक कलह बढ़ती जा रही है, जबकि भाजपा सरकार विकास के मुद्दों पर केंद्रित है और प्रदेश को पानी, इंफ्रास्ट्रक्चर एवं सिंचाई की मजबूत व्यवस्था देने के लिए प्रतिबद्ध है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved