Post Views 51
December 4, 2025
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न राज्यों में पदस्थापित राजस्थानी मूल के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के उच्च अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक का उद्देश्य आगामी प्रवासी राजस्थानी दिवस के कार्यक्रमों की तैयारी की समीक्षा और समन्वय स्थापित करना था।
सीएम शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि प्रवासी राजस्थानी दिवस प्रदेश और देश के अलग-अलग हिस्सों में सेवाएं दे रहे राजस्थानी मूल के अफसरों और प्रतिभाओं को एक मंच पर जोड़ने का महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में राज्य सरकार प्रवासी राजस्थानियों के योगदान को सम्मानित करेगी और प्रदेश के विकास में उनकी सहभागिता को और मजबूत करने की दिशा में फैसले लिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को 10 दिसंबर 2025 को होने वाले कार्यक्रम में सादर आमंत्रित भी किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में उनकी उपस्थिति न केवल प्रशासनिक क्षमता को सुदृढ़ करेगी बल्कि प्रवासी राजस्थानी समुदाय को भी प्रेरणा देगी।
राजस्थान सरकार इस बार प्रवासी राजस्थानी दिवस को बड़े स्तर पर मना रही है, जिसके तहत विभिन्न सांस्कृतिक, आर्थिक और निवेश से जुड़े सत्र आयोजित किए जाएंगे। अधिकारियों के सुझावों के आधार पर कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने पर भी चर्चा हुई।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved