राजस्थान न्यूज़: राजधानी जयपुर में आज पहले प्रवासी राजस्थानी दिवस का भव्य आयोजन हुआ, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जेईसीसी में किया। इस ऐतिहासिक मौके पर मुख्यमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर ₹1 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों (MoUs) की ग्राउंड ब्रेकिंग की। इसे राजस्थान में औद्योगिक विकास और निवेश की नई दिशा देने वाला महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ‘कमिटमेंट इन एक्शन’ कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का प्रवासी राजस्थानियों को आह्वान केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने प्रवासी राजस्थानियों से अपील की कि वे राज्य के ब्रांड एंबेसडर बनकर राजस्थान की प्रगति में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा— दुनियाभर में 1 करोड़ से अधिक प्रवासी राजस्थानी रहते हैं। यदि हर व्यक्ति अपने गांव या क्षेत्र की उन्नति में योगदान दे, तो राजस्थान को देश में नंबर 1 राज्य बनने से कोई नहीं रोक सकता। केंद्र सरकार राजस्थान के साथ मजबूती से खड़ी है। पीयूष गोयल ने बताया कि राइजिंग राजस्थान में हुए ₹35 लाख करोड़ के एमओयू में से लगभग एक चौथाई निवेश जमीन पर उतर चुका है, जो राज्य की मजबूत आर्थिक प्रगति का संकेत है।
Read more 10th Dec 2025
राजस्थान न्यूज़: राजस्थान के नव नियुक्त राज्य सूचना आयुक्त सुनील शर्मा ने बुधवार को राज्य सूचना भवन, जयपुर में पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। शपथ दिलाने का कार्य मुख्य सूचना आयुक्त मोहन लाल लाठर ने किया।राज्यपाल ने 8 दिसंबर को नियुक्ति की थी भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के सेवानिवृत्त अधिकारी सुनील शर्मा को राज्यपाल श्री बागड़े ने 8 दिसंबर को जारी अधिसूचना के माध्यम से राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया था। इसके बाद आज औपचारिक शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।
Read more 10th Dec 2025
राजस्थान न्यूज़: राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने प्रवासी राजस्थानियों से अपील की है कि वे मातृभूमि का कर्ज चुकाने के लिए राज्य में बड़े स्तर पर निवेश करें। उन्होंने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों ने हमेशा राज्य के सामाजिक-आर्थिक ढांचे को मजबूत किया है और प्रवासी सम्मेलन आर्थिक योगदान को राष्ट्रीय विकास से जोड़ने का बड़ा मंच है।राज्यपाल बागड़े प्रवासी राजस्थानी दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य सम्मेलन में संबोधित कर रहे थे। “राजस्थान भक्ति, शक्ति और लक्ष्मीपुत्रों की धरती” — राज्यपाल बागड़े राज्यपाल ने कहा कि राजस्थान केवल वीरों और संतों की धरती नहीं, बल्कि लक्ष्मीपुत्रों—अर्थात उद्यमियों और उद्योगपतियों—की भूमि भी है। उन्होंने महाकवि कन्हैयालाल सेठिया की प्रसिद्ध पंक्तियाँ “धरती धोरा री” सुनाकर कहा कि— “मातृभूमि स्वर्ग से भी महान होती है।” उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रवासी राजस्थानी नीति और निवेश प्रोत्साहन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि: यह सम्मेलन भविष्य के लिए बड़ी निवेश संभावनाएं लेकर आया है। राजस्थान अब केवल रेगिस्तान नहीं, बल्कि एक हरा-भरा, विकासशील प्रदेश है। “प्रवासी राजस्थान में स्थायी वास पर भी विचार करें” राज्यपाल ने सुझाव दिया कि मुख्यमंत्री शर्मा प्रवासियों को राजस्थान में स्थायी रूप से बसाने की पहल भी करें, जिससे राज्य में औद्योगिक ढांचा और मजबूत होगा।
Read more 10th Dec 2025
अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार
Read more 31st Aug 2022
राष्ट्रीय न्यूज़: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में शुक्रवार रात राष्ट्रपति भवन में विशेष रात्रिभोज का आयोजन किया गया। इस डिनर को लेकर राजनीतिक हलकों में विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि विपक्ष के दोनों प्रमुख नेताओं — लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे — को इस कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया। कांग्रेस के सांसद शशि थरूर को इस आयोजन में आमंत्रण मिलने की पुष्टि हुई है, जिससे पार्टी में असंतोष और गहराया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि तमाम अटकलों के बीच अब यह स्पष्ट है कि लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों के नेता प्रतिपक्ष को इस रात्रिभोज में नहीं बुलाया गया। राहुल गांधी ने लगाया सरकार पर असुरक्षा का आरोप राहुल गांधी ने इससे पहले केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा था कि विदेशी राष्ट्राध्यक्षों का विपक्षी नेताओं से मिलना भारत की एक पुरानी परंपरा रही है। उन्होंने कहा कि चाहे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार हो या डॉ. मनमोहन सिंह की, विपक्ष के नेताओं से संवाद हमेशा होता रहा है, लेकिन वर्तमान सरकार विपक्ष को इस प्रक्रिया से दूर रखती है, जिससे सरकार की असुरक्षा की भावना झलकती है। शशि थरूर को मिला न्योता कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पुष्टि की है कि उन्हें विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष के रूप में राष्ट्रपति भवन में आयोजित पुतिन के सम्मान समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है। जब उनसे पूछा गया कि राहुल गांधी को क्यों नहीं बुलाया गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
Read more 6th Dec 2025
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय भारत दौरे पर दिल्ली पहुंच गए हैं। उनका विमान बुधवार शाम पालम एयरपोर्ट पर उतरा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं पहुंचकर उनका स्वागत किया। दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से एक-दूसरे को गले लगाया और एक ही गाड़ी में बैठकर एयरपोर्ट से रवाना हुए।यूक्रेन युद्ध शुरू होने और रूस पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगने के बाद पुतिन का यह पहला भारत दौरा है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष चर्चा है। पुतिन गुरुवार को होने वाले 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। दौरे से पहले रूस के शीर्ष मंत्री दिल्ली पहुंच चुके हैं, जिनमें डिप्टी प्रधानमंत्री डेनिस मांतुरोव, रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु और कृषि मंत्री दिमित्री पेट्रोव शामिल हैं।आज रात पीएम मोदी पुतिन के सम्मान में एक विशेष प्राइवेट डिनर की मेजबानी करेंगे। इस दौरे के दौरान भारत-रूस रक्षा, ऊर्जा, कृषि, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय रणनीतिक सहयोग पर अहम चर्चाएं होने की उम्मीद है।
Read more 5th Dec 2025
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 20 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 0 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट अजमेर, 19 जून। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि अजमेर में चक्रवात के कारण हुई अतिवृष्टि से अग्निवीर सेना भर्ती रैली के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। इसके कारण 20 जून को कायड़ विश्राम स्थली में रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थी अब 26 जून को प्रातः 2 बजे कायड़ विश्राम स्थली पर रिपोर्ट करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved