Post Views 41
December 10, 2025
उदयपुर में शोभागपुरा स्थित सेंट ग्रिगोरियस स्कूल में बुधवार को पुराने शिक्षकों ने जमकर प्रदर्शन किया। शिक्षकों का आरोप है कि नए टीचर्स के आने के बाद पुराने शिक्षकों को हटाया गया और कई महीनों से उनकी सैलरी भी रोकी जा रही थी। प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों ने मानसिक उत्पीड़न और अपमान का भी आरोप लगाया।
शिक्षकों का कहना है कि 12वीं कक्षा की एक छात्रा की अटेंडेंस कम होने के कारण उन्हें सस्पेंड किया गया, जबकि नए शिक्षकों से बयान लिखवाकर पुराने शिक्षकों को हटवाया गया। इसके अलावा, पुराने टीचर्स को सैलरी देने से मना कर उनकी जगह नई टीचर्स को नियुक्त किया गया। प्रदर्शन में शिक्षकों ने यह भी आरोप लगाया कि झूठे मेमो और शो कॉज नोटिस के नाम पर उन्हें परेशान किया जा रहा है, गैर-कानूनी टर्मिनेशन और धमकियां दी जा रही हैं। स्टेशनरी, यूनिफॉर्म और किताबों से कमीशन लिया जा रहा है, चुनिंदा लोगों की वेतन वृद्धि की गई और स्टाफ फंड में भी गड़बड़ी का आरोप लगाया गया। स्कूल प्रशासन ने फिलहाल प्रदर्शन को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved