Post Views 71
December 9, 2025
क्रिश्चियन गंज थाने में दर्ज मुकदमे में जांच अधिकारी बदलने की मांग को लेकर वकीलों का प्रदर्शन,
हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ दर्ज मुकदमे में पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई जबकि हिस्ट्रीशीटर द्वारा दर्ज मुकदमे में वकील और उसके परिजनों को किया जा रहा है परेशान
अजमेर जिला बार एसोसिएशन के बैनर तले मंगलवार को अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार शर्मा से मुलाकात कर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के नाम ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं ने ज्ञापन देकर क्रिश्चियन गंज थाने में अधिवक्ता अजमत खान द्वारा दर्ज करवाए गए मुकदमे में जांच अधिकारी बदलने की मांग की है। जिला बार एसोसिएशन के सदस्य पीड़ित अजमत खान ने बताया कि अजमत खान, अलीम खान की ओर से क्रिश्चियन गंज थाने में इलाके के हिस्ट्रीशीटर हाकम खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिस पर आज 8 महीने होने को आए कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
वहीं हिस्ट्रीशीटर हाकम खान द्वारा अधिवक्ता अजमत खान, अलीम खान व उसके परिजनों के खिलाफ एक झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया। अधिवक्ता के मुकदमे में अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जबकि हिस्ट्रीशीटर द्वारा दर्ज मुकदमे में अधिवक्ता और उसके परिजनों को आरोपी माना जा रहा है। जबकि घटना के समय अधिवक्ता और उसके परिजन मौजूद ही नहीं थे।
उन्होंने कहा कि जांच अधिकारियों से सांठ गांठ होने के संदेह के कारण निष्पक्ष अनुसंधान नहीं हो रहा है। इसे लेकर आज अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए एडिशनल एसपी दीपक शर्मा को ज्ञापन देकर जांच अधिकारी बदलकर निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved