Post Views 31
December 8, 2025
अजमेर, 8 दिसम्बर। साप्ताहिक समन्वय बैठक जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में वीसी के माध्यम से आयोजित हुई। इसमें सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में निर्देश प्रदान किए गए।
जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने कहा कि सरकार द्वारा 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों का जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए सम्पूर्ण व्यवस्थाएं तैयार की जानी चाहिए। समस्त राजस्व अधिकारी एवं जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी अपने अधीनस्थ आने वाले समस्त कार्यालयों का औचक निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के उपरांत तैयार निरीक्षण प्रतिवेदन को तत्काल प्रेषित किया जाए।
उन्होंने कहा कि राईजिंग राजस्थान के दौरान किए गए एमओयू से सम्बन्धित टास्क अधिकारी के स्तर पर बकाया नहीं रहे। इसके लिए निवेशकों के साथ लगातार सम्पर्क में रहकर कार्य की गति बढ़ाएं। बढ़ता राजस्थान - हमारा राजस्थान रथों के रूट चार्ट तय किए जाएं। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के प्रमुख स्थलों का चिह्निकरण अधिकतम जनभागीदारी के अनुसार करें। इस कार्य में जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाए। रथों के रात्रि विश्राम के स्थल तय होने के साथ ही विभिन्न स्थानों पर स्वागत होने चाहिए।
उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान 15 दिन के लिए चलेगा। समस्त विभाग राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशों के अनुसार आपसी समन्वय से कार्य करेंगे। स्वच्छता कार्यक्रम में सभी मन्दिरों एवं स्मारकों की सफाई सुनिश्चित करें। रक्तदान शिविर जिला एवं तहसील स्तर पर आयोजित होंगे। आरोग्य कैम्पों का आयोजन सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया जाएगा। जिले के समस्त राजकीय कार्यालयों में एक साथ एक ही समय सफाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी समस्या समाधान सेवा फॉलोअप शिविरों का कलेण्डर बनाकर कार्यवाही करें। विभिन्न प्रकरणों को चिह्नित कर प्री-कैम्प में कार्य करने का प्रयास करें। कैम्पों के दौरान हुए कार्यों की सफलता की कहानियां नियमित रूप से भेजी जाए। रन फॉर विकसित राजस्थान के लिए प्रतिभागी, समय तथा स्थान तय करें। पर्यावरण संरक्षण अभियान में नगरीय निकायों के द्वारा जागरूकता गतिविधि आयोजित हो। महिला, किसान एवं युवाओं से सम्बन्धित कार्यक्रमों में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी के मार्गदर्शन में नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी कार्य करेंगे। सुशासन दिवस पर सभी कार्यालयों में शपथ ली जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करें। प्रकरणों को 30 दिन से पूर्व ही निस्तारित करने का प्रयास किया जाना चाहिए। सीपी ग्राम एवं जन सुनवाई के प्रकरणों की प्राथमिकता तय करें। विशेष गहन पुनरीक्षण में नियुक्त समस्त सहायकों एवं कार्मिकों को कार्यमुक्त किया जाए। उर्स के दौरान पोलियो की अतिरिक्त खुराक पिलाने के लिए समस्त व्यवस्थाएं अग्रिम करके रखें।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राम प्रकाश, नगर निगम के आयुक्त श्री देशल दान, उपखण्ड अधिकारी श्रीमती गरिमा नरूला, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुश्री ज्योति ककवानी, श्रीमती वन्दना खोरवाल एवं श्री नरेन्द्र कुमार मीणा उपस्थित रहे। उपखण्ड, ब्लॉक एवं तहसील स्तर के अधिकारी वीसी के माध्यम से उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved