Post Views 41
December 6, 2025
दरगाह बाजार, नला बाजार, धान मंडी, दिल्ली गेट सहित आसपास के व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से मिलकर नगर निगम द्वारा की जा रही तानाशाही पर रोक लगाने की रखी मांग, उर्स से पहले व्यापारियों को परेशान करने का लगाया आरोप
शनिवार शाम विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के रामनगर स्थित निवास पर पहुंचे अजमेर शहर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने देवनानी से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराकर राहत देने की अपील की है ।
व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बताया कि आज दरगाह बाजार व्यापारिक संगठन, नला बाजार व्यापारिक संगठन, धान मंडी व्यापारिक संगठन और दिल्ली गेट व्यापारिक संगठन के प्रतिनिधि अन्य व्यापारियों के साथ देवनानी से मिलने पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि उर्स शुरू होने में अब चंद दिन शेष बचे हैं इससे पहले दुकानों के आगे तोड़फोड़ कर नगर निगम अपनी तानाशाही चल रहा है। रातों-रात दुकानों के आगे लाल निशान लगाकर दुकानदारों को दहशत में डाला जा रहा है। सुबह-सुबह जेसीबी मशीन लेकर दुकानों के सामने वाली नालियों पर लगी पट्टियों को तोड़ा जा रहा है। अतिक्रमण के नाम पर दुकानदारों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। ऐसे में व्यापारी खासे आक्रोश में है ।
लिहाज़ा नगर निगम अधिकारियों को पाबंद किया जाए कि उन्हें जो भी कार्रवाई करनी है वह उर्स के बाद करें अन्यथा व्यापारी उर्स के दौरान बाजार बंद करके अपना विरोध प्रदर्शित करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved