Post Views 01
December 6, 2025
अजमेर के गुलाबबाड़ी–नाकामदार रेलवे क्रॉसिंग ओवर ब्रिज का काम हुआ दोबारा शुरू, क्षेत्रवासियों में खुशी,आवागमन में कुछ दिनों उठानी होगी परेशानी
अजमेर के गुलाबबाड़ी नाकामदार रेलवे क्रॉसिंग पर लंबे समय से बंद पड़ा ओवरब्रिज निर्माण कार्य आखिरकार दोबारा शुरू कर दिया गया है। यह कार्य पिछले 5 वर्षों से रुका हुआ था, जिसके कारण क्षेत्रवासियों को लगातार जाम, धीमी यातायात गति और अनेक तरह की असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था।ब्रिज निर्माण पुनः शुरू होने से स्थानीय लोगों में राहत और उत्साह देखने को मिला। क्षेत्रवासियों ने बताया कि वर्षों से अधूरा पड़ा यह प्रोजेक्ट अब आगे बढ़ता देख उन्हें उम्मीद जगी है कि जल्द ही इस मार्ग पर यातायात का दबाव कम होगा और आवागमन सुगम हो सकेगा।लोगों ने कहा कि यह पुल उनके लिए काफी प्रभावशाली और उपयोगी साबित होगा, क्योंकि इसके तैयार होने से नाकामदार, गुलाबबाड़ी, बड़लिया सहित आसपास के इलाकों में ट्रैफिक जाम की समस्या में बड़ी कमी आएगी।आमजन प्रशासन द्वारा की गई वैकल्पिक व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान करें ताकि कार्य जल्द पूरा हो सके
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved