Post Views 11
December 6, 2025
गृह रक्षा संगठन के 63 वें स्थापना दिवस पर झंडारोहण के साथ हुए कई तरह के आयोजन,
रक्तदान में होमगार्ड ने दिखाया उत्साह ,महानिदेशक मालिनी अग्रवाल ने भेजा संदेश, जवानों की की हौसला हफ़जाई
होमगार्ड संगठन की 63 में स्थापना दिवस के अवसर पर कमांडेंट ललित व्यास के नेतृत्व में होमगार्ड ने कई तरह की खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ आयोजित अन्य कार्यक्रमों में भाग लिया इस मौके पर रक्तदान भी किया गया साथी उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित भी किया गया इस मौके पर होमगार्ड महानिदेशक मनाली अग्रवाल द्वारा भेजे गए संदेश में उन्होंने कहा कि गृह रक्षा संगठन के 63 वें स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य के इस विशाल स्वयं सेवी संगठन के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्वयं सेवकों को मैं शुभकामना प्रेषित करती हूँ। गृह रक्षा संगठन की स्थापना 6 दिसम्बर 1962 को हुई थी। निष्काम सेवा के ध्येय वाक्य पर आधारित इस संगठन की बढ़ती हुई उपयोगिता के कारण आज यह राज्य का एक बड़ा स्वयं सेवी संगठन है, जिसके वर्तमान में 25417 सदस्य हैं। गृह रक्षा स्वयं सेवकों ने प्रशासन एवं पुलिस के साथ मिलकर आन्तरिक सुरक्षा तथा कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है तथा विभिन्न महत्वपूर्ण संस्थानों में सुरक्षा ड्यूटी देते हुए अपनी योग्यता का परिचय दिया है। स्वयंसेवकों ने राज्य में विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव एवं राज्य से बाहर हरियाणा में विधानसभा चुनाव एवं दिल्ली, पंजाब, मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव ड्यूटी में पुलिस के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर पूर्ण लगन एवं उत्साह के साथ अपनी ड्यूटी देते हुए शान्तिपूर्वक रूप से चुनाव सम्पन्न करवाने में प्रशासन को सहयोग प्रदान किया है। गृह रक्षा स्वयंसेवक सुरक्षा व्यवस्था तथा यातायात संचालन में पुलिस की सहायता कर रहे है, साथ ही इनकी दक्षता को दृष्टिगत रखते हुए कई अन्य विभागों जैसे कारागार विभाग, खनन विभाग, वन विभाग, थर्मल प्लांट, केयर्न एनर्जी इत्यादि में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया है। तथा राजकीय एवं निजि उपक्रमों ने उनकी विभागीय संपत्तियों की सुरक्षा के लिए गृह रक्षकों को जिम्मेदारी प्रदान की है। हाल ही में "ऑपरेशन सिंदूर" के दौरान गृह रक्षा राजस्थान के स्वयंसेवकों की तैयारी तथा योगदान अत्यन्त सराहनीय रहा है, जिसकी भूरि-भूरि प्रशंसा की जानी चाहिए ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved