Post Views 41
December 6, 2025
क्लॉक टावर थाना अंतर्गत चांद बावड़ी में जुए सट्टे की फड़ पर पुलिस की दबिश,
छक्का दाने से जुआ खेलते पांच जुआरी पकड़े,1 लाख 47 हजार रुपए बरामद
अजमेर के क्लॉक टावर थाना अंतर्गत पुलिस ने छक्का दाने से जुआ खेलते पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पांचों के पास से दांव पर लगाई गई 1 लाख 47 हजार की नगदी बरामद की है। गिरफ्तार किए गए जुआरियों पर पूर्व में भी कई प्रकरण लंबित है। क्लॉक टावर थाना पुलिस ने जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्लॉक टावर थाना प्रभारी भीकाराम काला ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर थाना इलाके में जुआ सट्टा खेलने वाले सटोरियों एवं जुआरियों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत शुक्रवार रात मुखबिर की सूचना पर चांद बावड़ी में दबिश दी तो इस मौके पर हडकंप मच गया। मौके से पुलिस ने पांच जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1लाख 47000 रुपए की नगदी बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपियों में ठठेरा चौक निवासी दौलत (53) पुत्र मन्नू माल लोहार बस्ती निवासी नन्नू (23) पुत्र कैलाश लोहार कंवर (40) पुत्र बाबूलाल यूआईटी कॉलोनी निवासी बनवारी (38) पुत्र नरेश रामगंज कॉलोनी निवासी विजेंद्र (32) पुत्र जीतराम शामिल है। इनमें कुछ आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved