Post Views 11
December 6, 2025
दिनांक 06.12.2025 को नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा 63 वाँ स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती गरिमा नरूला (आई.ए.एस.), एस.डी.एम. व उप नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा, अजमेर द्वारा नागरिक सुरक्षा कार्यालय में प्रातः ध्वजारोहरण किया गया तत्पश्चात राष्ट्रगान के उपरान्त प्रातः 11:45 बजे कायड विश्राम स्थलि पहुँच कर वहाँ चल रहे नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों के बुनियादी प्रशिक्षण का निरीक्षण किया व स्वयं सेवकों के समक्ष उनके द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदया, प्रधानमंत्री महोदय, राज्यपाल महोदय, मुख्यमंत्री महोदय एवं भारत सरकार व राज्य सरकार से प्राप्त अन्य गणमान्य व्यक्तियों से प्राप्त शुभकामना संदेशो का पठन कर सुनाया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षणरत स्वयं सेवकों ने उनके समक्ष आपदा के दौरान बचाव राहत कार्य का अभ्यास प्रदर्शन किया। बम विस्फोट और आगजनी में हताहत हुये व्यक्तियों को घटना स्थल पर बहुमंजिला इमारत से सुरक्षित बचाकर बाहर निकालने का प्रदर्शन किया व मौके पर ही हताहतों को प्राथमिक उपचारः सी.पी.आर.. पट्टियाँ, तात्कालिक उपाय कर गोल्डन आवर में त्वरित राहत एवं बचाव कार्य का नागरिक सुरक्षा के स्टॉफ एवं स्वयं सेवकों द्वारा एक साथ हुए अनेक बम विस्फोटों की स्थिति में हताहत हुए व्यक्तियों को बचाने के संयुक्त अभ्यास / मॉक ड्रिल का जीवंत प्रदर्शन किया गया।
श्रीमती गरिमा नरूला, एस.डी.एम. व उप नियंत्रक द्वारा अपने उदबोधन में नागरिक सुरक्षा विभाग के महत्व व योगदान पर प्रकाश डाला गया व गत वर्ष के दौरान उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों को प्रशंसा पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर उपस्थित नागरिक सुरक्षा के वयोवृद्ध वरिष्ठ सदस्यों डॉ. बी.एन.शर्मा, श्री सुदर्शन दत्त शर्मा, श्री जे.पी. अग्निहोत्री व श्री श्रवण सिंह रावत जी जिन्होंने विभाग की स्थापना के समय से इसके उत्थान हेतु स्वेच्छा से अपना निस्वार्थ योगदान दिया का भी सम्मान किया गया। अन्त में नागरिक सुरक्षा विभाग के श्री प्रशान्त झा द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों व नागरिक सुरक्षा सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया स्वयं सेवकों का प्रशिक्षण की रूपरेखा एवं मंच संचालन नागरिक सुरक्षा के श्री प्रशान्त झा द्वारा किया जाकर उपस्थित अतिथियों को प्रदर्शित पद्धतियों के बारे में जानकारी दी गई जिसमें स्टाफ के श्री नवनीत सुनारिया व श्रीमती दुर्गेश कवंर ने सहयोग दिया नागरिक सुरक्षा के पार्ट टाईम प्रशिक्षक स्वंय सेवक / विषय विशेषज्ञ सुश्री अंतिमा भाटी, श्री दिनेश सैन, श्री जितेन्द्र सिंह राजावत्, श्री गजेन्द्र सिंह राजावत, श्रीमती रितु शर्मा, श्री वीरेन्द्र सिंह राठौड, श्री दिलीप माथुर व श्री रूद्र प्रताप का विशेष योगदान रहा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved