Post Views 01
December 6, 2025
सदर कोतवाली थाना अंतर्गत JLN अस्पताल के सामने एसबीआई बैंक के एटीएम में आए बुजुर्ग से शातिर बदमाश ने एटीएम बदल कर 60 हजार रुपए निकाले,
अपने साथ हुई ठगी के बाद पीड़ित ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई शिकायत
अजमेर के सदर कोतवाली थाना अंतर्गत जेएलएन अस्पताल के सामने एसबीआई बैंक के एटीएम पर पैसे निकालने आए बुजुर्ग का एटीएम बदल कर ठगी का मामला सामने आया है। एटीएम पर मौजूद बदमाश ने मदद के बहाने बुजुर्ग का एटीएम बदला और करीब दो ट्रांजैक्शन के जरिए 60 हजार रुपए विड्रॉल कर लिए। पीड़ित को ट्रांजैक्शन की जानकारी मोबाइल पर बैंक द्वारा मिली जिसके बाद उन्होंने कोतवाली थाना पुलिस को शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है।
जिला कलेक्ट्रेट से सेवानिवृत्त राजकुमार नंदवानी ने बताया कि 2 दिसंबर की शाम जेएलएन अस्पताल के नजदीक एटीएम से पैसे निकालने के लिए गए। दो बार ट्रांजैक्शन करने पर पैसा विड्रॉल नहीं हुआ तभी एक व्यक्ति आया और उसने बातों में उलझा कर उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। पीड़ित ने बताया कि कार्ड ब्लॉक होने के कारण वह वहां से निकल गए जब वह मंदिर पहुंचे तो उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि दो ट्रांजैक्शन के जरिए 60 हजार रुपए विड्रॉल किए गए हैं। जब वापस बैंक पहुंचा और अधिकारियों से बातचीत की तो जांच में पता चला कि उसके पास जो एटीएम कार्ड था, वह किसी अन्य व्यक्ति का है। अज्ञात बदमाश ने मदद के बहाने उसका एटीएम कार्ड बदल कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है, बहरहाल पीड़ित बुजुर्ग की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस छानबीन करने में जुटी हुई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved