Post Views 41
December 6, 2025
मेडिकल कॉलेज में चल रही कल्चरल नाइट के दौरान लगाए गए डीजे साउंड में देर रात अज्ञात कारणों से लगी आग,
पीड़ित साउंड संचालक ने सदर कोतवाली थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, लगभग 13 लाख रुपए का हुआ नुकसान
अजमेर के जेएलएन मेडिकल कॉलेज में देर रात म्यूजिक सिस्टम में आग लग गई। म्यूजिक सिस्टम के मालिक सहित फायर ब्रिगेड की गाड़ी और पुलिस मौके पर पहुंच गई। आग पर काबू पा की लिया गया लेकिन तब तक पीड़ित को करीब 13 लाख रुपए का नुकसान हो चुका था। पीड़ित साउंड संचालक ने अज्ञात के खिलाफ सदर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करा कर कार्यवाही की मांग की है।
साउंड संचालक पवन बालोटिया ने बताया कि जेएलएन मेडिकल कॉलेज में 29 नवंबर से 7 दिसंबर तक कल्चरल प्रोग्राम में उसकी साउंड सर्विस लगाई गई है प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। शुक्रवार रात को फैशन शो हुआ था। उसके बाद ग्राउंड में डीजे नाइट का आयोजन किया गया रात 11 बजे तक कार्यक्रम चलता रहा जिसके बाद वह डीजे बंद करके घर चले गए थे लेकिन 2 बजे उन्हें आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि उनके म्यूजिक सिस्टम में आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझा ली थी। आग से पूरी साउंड सिस्टम जलकर राख हो चुके थे।
पवन ने बताया कि रात में कॉलेज का कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं था। सिर्फ स्टूडेंट ही मौके पर मौजूद थे। आग लगने के कारण उसे 13 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इसकी शिकायत उन्होंने कोतवाली थाने में दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सदर कोतवाली थाना प्रभारी अनिल देव ने बताया कि पीड़ित ने अपने म्यूजिक सिस्टम में अज्ञात के द्वारा आग लगाने की शिकायत दी है। मेडिकल कॉलेज में कुछ दिनों से कल्चरल प्रोग्राम चल रहा है। देर रात यह घटना हुई मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved