Post Views 41
December 8, 2025
क्रिश्चियन गंज थाना अंतर्गत शास्त्री नगर चुंगी चौकी के नजदीक दो प्राइवेट बसों के बीच हुई टक्कर ,बसों में सवार का यात्री हुए चोटिल पुलिस कर रही है जांच
अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना अंतर्गत शास्त्री नगर चुंगी चौकी के नजदीक लापरवाही से सड़क पर अपनी ओर आम नागरिकों की जान जोख़िम में डाल रही दो प्राइवेट बसों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। नरवर से अजमेर आ रही प्राइवेट बस ने आगे चल रही दूसरी निजी बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद यात्रियों में चीख पुकार और अफरा-तफरी मच गई।इस दुर्घटना में बस में सवार कई यात्रियों के चोटे भी आई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर काफी देर बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ओर कुछ निजी वाहनों से घायलों को अस्पताल भेजा गया। सूचना पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी भी यात्री के कोई गंभीर चोट नहीं आई है।नरवर निवासी यात्री ने बताया कि प्राइवेट बस का ड्राइवर तेज स्पीड में चला रहा था। बस नरवर से अजमेर आ रही थी। बस में छोटे बच्चे, महिलाएं सहित करीब 60 से ज्यादा यात्री सवार थे। ओवरटेक करते समय आगे चल रही दूसरी बस ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे पीछे चल रही बस के ब्रेक नहीं लगे और टक्कर हो गई , जिससे कई यात्री घायल हो गए। स्थानीय निवासी एडवोकेट चंद्रशेखर ने बताया कि शास्त्री नगर चुंगी पर भिड़ंत हुई थी। दोनों बस आगे पीछे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है दोनों ही बसों में सवार कई यात्री घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि शहर के अंदर नो एंट्री के समय फुल स्पीड में बस चलाना ट्रैफिक व्यवस्था की पोल खोलता है। प्रशासन को इन प्राइवेट बस वालों पर कार्रवाई करनी चाहिए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved