Post Views 01
December 8, 2025
अजमेर में जनऔषधि योजना के नाम पर 2.50 लाख की ऑनलाइन ठगी!
बुजुर्ग से फर्जी रजिस्ट्रेशन करा कर सब्सिडी का झांसा देकर साइबर ठग ने उड़ाई मोटी रकम।
अजमेर में एक बुजुर्ग को प्रधानमंत्री जन औषधि योजना में रजिस्ट्रेशन कराना महंगा पड़ गया। साइबर ठग ने बुजुर्ग को झांसे में लेकर मेडिकल स्टोर का रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर अलग-अलग ट्रांजैक्शन के माध्यम से ढाई लाख रुपए की राशि हड़प कर ली। ठग ने सब्सिडी के पेटे 18% जीएसटी ओर मांगी तो बुजुर्ग को अपने साथ साइबर ठगी होने का आभास हुआ।जिसके बाद पीड़ित बुजुर्ग ने साइबर पोर्टल और क्रिश्चियन गंज थाने में अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।क्रिश्चियन गंज थाने के एएसआई रामनरेश ने बताया कि जनता कॉलोनी निवासी प्रदीप कुमार गुप्ता ने पुलिस थाने पर दी शिकायत में बताया कि नवंबर 2025 में उन्होंने गूगल पर प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के अंतर्गत दिए गए लिंक पर जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन किया था। इसके बाद उन्हें एक कॉल आया कॉल करने वाले व्यक्ति ने उन्हें पूरे प्रक्रिया की जानकारी दी ओर उनका रजिस्ट्रेशन कर रजिस्ट्रेशन उनकी पत्नी के नाम पर भेजा गया। इसके बाद ठगों ने रजिस्ट्रेशन और जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध करवाने सहित कई तरह के झांसे देकर अलग अलग चरणों में कुल ढाई लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद सब्सिडी के नाम पर 18% जीएसटी ओर मांगा तो उन्हें शक हो गया। जिसके बाद उन्होंने तुरंत साइबर पोर्टल और क्रिश्चियन गंज थाने में शिकायत दी। बहरहाल पीड़ित बुजुर्ग की रिपोर्ट पर आई टी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की जांच हेड कांस्टेबल पूनाराम द्वारा की जा रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved