Post Views 11
December 9, 2025
विजयनगर में बदमाशों के हौसले बुलंद, पुलिस के गश्ती दल पर पिस्तौल से हमला, एक सिपाही हुआ घायल, अजमेर जेएलएन अस्पताल में चल रहा है इलाज
विजयनगर में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद हो गए हैं इसकी बानगी बीती रात देखने को मिली जब गश्त पर निकले 112 के गश्ती दल ने एक बाइक पर सवार 3 युवकों को संदिग्ध देख कर उन्हें रोका और पूछताछ तभी बदमाशों ने पुलिस जीप के ड्राइवर को पहले पीटा, फिर सीने पर गोली मार दी। बुलेट सिपाही के पेट में फंसी है जिसे रात को ही गंभीर हालत में अजमेर जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। ब्यावर के बिजयनगर थाने से 2 किमी दूर वारदात के बाद पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। एक आरोपी की पहचान बरल ब्यावर निवासी सुरेंद्र के रूप में हुई है।
घायल बिजयनगर निवासी सीताराम गुर्जर ने बताया कि वह 2 साल से बिजयनगर थाने में 112 गस्त की जीप में संविदा पर चालक के पद पर कार्यरत है। मंगलवार अलसुबह पौने 4 बजे बिजयनगर थाने के डीओ गोपी राम को रूम पर छोड़कर थाने लौट रहा था। तभी बरल रोड पर दो व्यक्ति संदिग्ध हालत में बैठे दिखे शक होने पर गाड़ी रोककर उनसे पूछताछ की और दस्तावेज मांगे। आरोपियों के आसपास नशीला पदार्थ पड़ा हुआ था। इस पूरे मामले की डीओ को कॉल कर जानकारी दी। जैसे ही फोन काट कर वह पीछे मुड़ा युवकों ने उस पर हमला कर दिया। वह लहूलुहान हो गया। इसके बाद एक बदमाश ने अपनी जेब से बंदूक निकाल कर सामने से फायरिंग कर दी। जिसके बाद वह वहीं गिर गया।
कुछ ही देर में बिजयनगर थाने के डीओ मौके पर पहुंचे। सीताराम को पहले स्थानीय हॉस्पिटल ले गए। गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर्स ने अजमेर के जेएलएन अस्पताल रेफर कर दिया।
एडिशनल एसपी ब्यावर नरेंद्र सिंह को घटना की सूचना दी गई। गोली ड्राइवर की छाती में लगी है। छाती से बुलेट पेट में आकर फंसी है। उसका काफी खून भी बह गया है। डॉक्टर उसकी सर्जरी की तैयारी कर रहे हैं। घायल से मिलने बिजयनगर थाने के अधिकारी और ब्यावर एडिशनल एसपी नरेंद्र सिंह जेएलएन अस्पताल पहुंचे। बिजयनगर थाना पुलिस ने ड्राइवर के बयान पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मसूदा पुलिस उपाधीक्षक जय सिंह ने बताया 112 नंबर गाड़ी के ड्राइवर पर दो बदमाशों ने फायरिंग की है। जय सिंह खुद अजमेर हॉस्पिटल आए और पूरे मामले की जानकारी ली।
फिलहाल घायल सीताराम की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved