Post Views 61
December 10, 2025
अजमेर में शातिर चोरों के हौसले किस कदर बुलंद हो चले हैं कि अब दिनदहाड़े सीसीटीवी कैमरों के बीच बेख़ौफ़ चोरी करने से भी बाज़ नहीं आ रहे।
मंगलवार को हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना अंतर्गत कोटड़ा स्थित शिव रेजिडेंसी में शातिर चोर गार्ड की मौजूदगी में अपार्टमेंट में घुसे ओर दिनदहाड़े ताला तोड़ कर 15 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर बड़े इत्मीनान से निकल गए। चोरी की वारदात कोटड़ा स्थित शिव रेजिडेंसी में रहने वाली आयुर्वेद चिकित्सक के 608 नंबर फ्लेट में अंजाम दी गई। चोरी की घटना वहां लगे कई सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुई है। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी हुई है। डॉ. अवंतिका शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मंगलवार सुबह फ्लैट को लॉक लगाकर ड्यूटी चली गई। दोपहर में दो चोर सिक्स फ्लोर पर स्थित प्लेट नंबर 608 के दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने 20 मिनट तक फ्लेट को खंगाला और अलमारियों के ताले तोड़ कर सोने चांदी के जेवरात चुरा लिए।घटना का पता डॉ. अवंतिका को लौटने पर चला तो पुलिस को सूचना दी,घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने फिंगरप्रिंट और एफएसएल टीम को मौके पर बुला कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved