Post Views 41
December 10, 2025
अजमेर युवा कांग्रेस द्वारा जिला कार्यकारणी बैठक में आगामी 100 दिनों का जमीनी कार्ययोजना लागू करने के लिए बैठक ।
जिला कार्यकारिणी बैठक 10 दिसंबर को सर्किट हाउस, अजमेर में आयोजित की गई जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अजमे संभाग प्रभारी आशीष बैरवा जी और जिला प्रभारी तेजकरण चौधरी जी सम्मिलित हुए।
अजमेर युवा कांग्रेस द्वारा 10 दिसंबर, बुधवार दोपहर 2 बजे जिला कार्यकारिणी बैठक सर्किट हाउस, अजमेर में आगामी 100 दिनों के आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई और वोट चोर सम्मलेन में दिल्ली में अजमेर युवा कांग्रेस की भूमिका पर बैठक रखी गई जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अजमेर नव–नियुक्त संभाग प्रभारी श्री आशीष बैरवा तथा जिला प्रभारी श्री तेजकरण चौधरी जी साथ ही जिला और विधानसभा के पद अधिकारी मौजूद रहे।
मोहित मलहोत्रा जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस अजमेर ने बताया कि बैठक में निम्न प्रमुख विषयों पर चर्चा एवं दिशा–निर्देश दिए गए—
• दिल्ली में वोट चोरी के खिलाफ आयोजित महा रैली में युवा कांग्रेस की भूमिका और उपस्थिति पर सभी जिले और विधानसभा के सभी पद अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई जिसमें जिले से युवा कांग्रेस की ओर से 10 से 15 गाड़ियों में कम से कम 50 लोग दिल्ली उपस्थित होंगे।
• युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी मनीष शर्मा जी के द्वारा पूरे प्रदेश के सभी जिलों में आगामी 100 दिनों की कार्यक्रम रूपरेखा तैयार करते हुए अजमेर शहर में सड़क, पानी, बिजली, महिला, बेरोजगार, और किसान पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने हेतु कार्य योजना त्यार कर के धरातल पर उतारने की तैयारी की।
• आगामी नगर निगम चुनावों में सक्रिय कार्यकर्ताओं को अपने वार्ड में जिम्मेदारी से जनता के बीच में जा कर काम करने के लिए निर्देश दिए।
युवा कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्ष, जिला पदाधिकारियों, विधानसभा अध्यक्षों, तथा विधानसभा एवं ब्लॉक स्तर के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य थी परन्तु जिन जिन पद अधिकारियों ने बैठक को और संगठन के कार्यक्रमों के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई उन्हें तुरंत प्रभाव से नोटिस निकल कर जवाब तलब मांगा।
शीर्ष नेतृत्व द्वारा सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि सभी पदाधिकारी अपनी पूरी जिम्मेदारी के संगठन के कार्य को पूरा करना
होगा अन्यथा नए लोगों को जिम्मेदारी देने से संगठन चूकेगा नहीं।
बैठक में उपस्थित पद अधिकारी अकबर हुसैन, पवन ओड, शोएब अख्तर, अनुराग रायपुरिया, सुरेश्वर शैली, रजनीश गुर्जर, फारूक खान, तिपाशा खींची, तौसीफ अहमद, लोकेश राजोरिया, सद्दाम चीता, गर्व दत्त शर्मा, पंकज बैरवा, सभा कुमारी, विक्रम चौहान, फैजान हैदर, सलमान चीता, मुस्तकीम शेख, शाहरुख चीता, यश बुंदेल, प्रशांत कुमार, राजकुमार बाकोलिया, अफजल खान, भारत कुमार, सलीम खान, सबराज खान, राहुल राइवल, विरासत आदि उपस्थित रहे ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved