Post Views 51
December 10, 2025
राजधानी जयपुर में आज पहले प्रवासी राजस्थानी दिवस का भव्य आयोजन हुआ, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जेईसीसी में किया। इस ऐतिहासिक मौके पर मुख्यमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर ₹1 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों (MoUs) की ग्राउंड ब्रेकिंग की। इसे राजस्थान में औद्योगिक विकास और निवेश की नई दिशा देने वाला महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ‘कमिटमेंट इन एक्शन’ कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का प्रवासी राजस्थानियों को आह्वान
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने प्रवासी राजस्थानियों से अपील की कि वे राज्य के ब्रांड एंबेसडर बनकर राजस्थान की प्रगति में सक्रिय भूमिका निभाएं।
उन्होंने कहा—
दुनियाभर में 1 करोड़ से अधिक प्रवासी राजस्थानी रहते हैं।
यदि हर व्यक्ति अपने गांव या क्षेत्र की उन्नति में योगदान दे, तो राजस्थान को देश में नंबर 1 राज्य बनने से कोई नहीं रोक सकता।
केंद्र सरकार राजस्थान के साथ मजबूती से खड़ी है।
पीयूष गोयल ने बताया कि राइजिंग राजस्थान में हुए ₹35 लाख करोड़ के एमओयू में से लगभग एक चौथाई निवेश जमीन पर उतर चुका है, जो राज्य की मजबूत आर्थिक प्रगति का संकेत है।
राजस्थान में निवेश माहौल और उद्योगों के लिए बड़ा संदेश
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने स्वागत संबोधन में कहा—
"जहाँ मातृभूमि है, वहीं घर है।"
राजस्थान अपनी परंपरा, प्रगति और अपनेपन के साथ प्रवासियों का स्वागत करने को तैयार है।
उन्होंने बताया कि—
राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए ईज ऑफ बिजनेस को सरल बनाया गया है।
नए औद्योगिक क्षेत्रों का विस्तार किया गया है।
कई पुराने जटिल कानून समाप्त कर दिए गए हैं, जिससे निवेश तेजी से जमीन पर उतर रहा है।
राजस्थान के विकास की नई शुरुआत
इस आयोजन को राजस्थान की औद्योगिक वृद्धि, रोजगार सृजन और आर्थिक मजबूती की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। बड़े पैमाने पर निवेश प्रस्तावों की ग्राउंड ब्रेकिंग से अनुमान है कि आने वाले वर्षों में राज्य में औद्योगिक गतिविधियों में तेजी आएगी और नए रोजगार अवसर पैदा होंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved