For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 98938580
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: कौन है अजमेर का वाजिद खान, सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक टिप्पणी करने के बाद गिरफ्तार |  Ajmer Breaking News: अजमेर में 16.5 करोड़ की लागत से बनेंगी सड़के- श्री देवनानी  |  Ajmer Breaking News: आज जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय मैं मोसमी बीमारियों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन द्वारा अस्पताल परिसर में फॉगिग करवायी गई ! |  Ajmer Breaking News: 1 अक्टूबर 2024 से 15 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आज स्वच्छ नीर (स्वच्छ जल दिवस) का आयोजन किया गया। |  Ajmer Breaking News: नंदराय माता व ब्रह्मा जी के दर्शन कर मांगी प्रदेश की खुशहाली की मनोकामना |  Ajmer Breaking News: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने नवमी पर नौ माता मंदिरों में माथा टेक कर लिया माता रानी का आशीर्वाद |  Ajmer Breaking News: अजमेर शरीफ दरग़ाह के निज़ाम गेट के बाहर जुमे की नमाज़ बाद गुस्ताखे रसूल के ख़िलाफ़ मुस्लिम समाज का काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन,जमकर की नारेबाजी |  Ajmer Breaking News: अलवर गेट थाना अंतर्गत मेयो लिंक रोड पर रहने वाली 84 वर्षीय बुजुर्ग महिला को चाकू की नोक पर नकाबपोश बदमाश ने लूटा, |  Ajmer Breaking News: टीपीएडीएल अजमेर प्रबंधन द्वारा आज 13:00 बजे अजमेर स्थित सभी कार्यालय स्थलो पर मां भारती के सच्चे सपूत पदम विभूषण परम श्रद्धेय श्री रतन टाटा साहब के निधन पर श्रद्धांजलि |  Ajmer Breaking News: पुष्कर तीर्थ नगरी में स्वर्णकार समाज की धर्मशाला में गत 17 जुलाई से चल रहे चातुर्मास महामहोत्सव पर श्रीमद् भागवत कथा का शुक्रवार से आयोजन शुरू किया जा रहा है। | 

राजस्थान

राजस्थान न्यूज़: एसआई भर्ती-2021 रद्द करने पर अंतिम निर्णय के लिए मंत्रियों की कमेटी की रिपोर्ट शुक्रवार को मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी,कैबिनेट में रखकर 13 अक्टूबर को होगा निर्णय

राजस्थान न्यूज़: एसआई भर्ती-2021 को रद्द करने या बनाए रखने के मुद्दे पर मंत्रियों की कमेटी ने अपनी समीक्षा प्रक्रिया पूरी कर ली है। शुक्रवार को कमेटी अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेगी, जिसके आधार पर सरकार 13 अक्टूबर को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में इस पर अंतिम निर्णय ले सकती है। गुरुवार को हुई बैठक में एसओजी, गृह विभाग, राजस्थान लोक सेवा आयोग और महाधिवक्ता (एजी) के प्रतिनिधियों से भर्ती रद्द करने या न करने के संबंध में राय ली गई। कमेटी की बैठक में भर्ती प्रक्रिया में बड़े स्तर पर गड़बड़ी और पेपर लीक के मामले की पुष्टि हुई है। इसके अलावा, कुछ ट्रेनी एसआई पहले से ही जेल में हैं और कई अन्य भी जांच के दायरे में हैं। मामले में एक बड़ा वर्ग भर्ती को रद्द करने की मांग कर रहा है। सरकार इस चिंता से भी जूझ रही है कि अगर भर्ती रद्द की जाती है, तो चयनित ट्रेनी एसआई के भविष्य का क्या होगा और संभावित कानूनी विवाद की स्थिति में सरकार का रुख क्या होना चाहिए। कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि गृह विभाग और एसओजी से तथ्यों का संकलन कर लिया गया है और विभिन्न विभागों की राय भी ली जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने भी कहा कि भर्ती रद्द करने के गुण-दोषों पर गहन चर्चा की जा चुकी है और जल्द ही सभी मंत्री आपसी सहमति बनाकर रिपोर्ट सरकार को देंगे।

Read more 11th Oct 2024

राजस्थान न्यूज़: जयपुर के मानसरोवर में तेज रफ्तार थार ने महिला और दो बच्चों को कुचला, तीनों की मौत, चालक गिरफ्तार

राजस्थान न्यूज़: जयपुर के मानसरोवर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने सड़क किनारे खड़ी एक महिला और दो बच्चों को कुचल दिया, जिससे तीनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में 30 वर्षीय महिला दीपमाला, उसकी ढाई साल की बेटी अर्पिता और 10 वर्षीय भतीजा राजवीर शामिल हैं। पुलिस ने तीनों के शवों को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। एक्सीडेंट के बारे में थाना दक्षिण के एसएचओ सुभाष चंद्र बिश्नोई ने बताया कि महिला अष्टमी के त्योहार पर भोजन प्रसादी के लिए दोनों बच्चों को लेकर शिप्रापथ रोड पर गई थी। कावेरी पथ तिराहे के पास गंगा जमुना पेट्रोल पंप की ओर से आ रही थार गाड़ी ने ओवरटेक के चक्कर में बेकाबू होकर तीनों को कुचल दिया। हादसे के बाद चालक विपिन सैनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। हिट एंड रन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने कई CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली और चालक विपिन सैनी को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में लापरवाही और ओवरस्पीडिंग की वजह से हादसा होना सामने आया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Read more 11th Oct 2024

उदयपुर

उदयपुर न्यूज़: ख्वाज़ा गरीब नवाज के दरबार मे फ़िल्म अभिनेता गोविंदा की शुकराना चादर, सेहत्याबी,सलमाती और लंबी उम्र की हुई दुआ

उदयपुर न्यूज़: अजमेर। बॉलीवुड फिल्म अभिनेता गोविंदा के लिए अजमेर शरीफ दरग़ाह में सेहत्याबी,सलमाती और लंबी उम्र की दुआ की गई। दरग़ाह के ख़ादिम सैय्यद फराज चिश्ति ने गोविंदा की तरफ से ख्वाज़ा साहब की बारगाह में अक़ीदत की चादर और फूल पेश किए। इस मौके पर अकीदतमंदों ने दरग़ाह की शहज़ानी मस्जिद में खड़े होकर दुआ भी मांगी। गौरतलब है कि फ़िल्म अभिनेता गोविंदा के पैर में रिवॉल्वर से अचानक फायर हो गया था जिसकी वजह से वह घायल हो गए थे। ऐसे में अब अजमेर शरीफ में उनकी लंबी उम्र की दुआ मांगी गई है। बता दे कि गोविंदा अजमेर शरीफ से बेहद आस्था रखते है ओर उनका परिवार अक्सर हाज़री देने सूफी संत हज़रत ख्वाज़ा गरीब नवाज रहमातुल्लाह अलेही के दरबार मे अजमेर आता रहा है।

Read more 8th Oct 2024

उदयपुर न्यूज़: कस्बा रूपनगढ में जघन्य हत्याकाण्ड एवं फायरिंग प्रकरण में 50,000-50,000/- रूपयें के तीन ईनामी मुल्जिम सहित 07 गिरफ्तार। अब तक कुल 20 मुल्जिम गिरफ्तार एवं 02 नाबालिग निरूद्ध । 

उदयपुर न्यूज़:  दिनाक 22.09.2024 को रूपनगढ़ में हुई फायरिंग व हत्या एवं आगजनी की घटना के सम्बन्ध में पुलिस थाना रूपनगढ़ पर प्रकरण संख्या 178/24 धारा धारा 103 (1), 109(1), 115(2), 126(2), 111(2) (क), 190, 191(2), 191(3), 308(4), 326 (च), 61(2) (क), बीएनएस 2023 व 3/25 आर्म्स एक्ट में लगातार कार्यवाही करते हुये ओमप्रकाश, पुलिस उप महानिरीक्षक अजमेर रेंज अजमेर के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के द्वारा डॉ० दीपक कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजमेर-ग्रामीण के नेतृत्व में एवं सत्यनारायण यादव, वृताधिकारी वृत किशनगढ़ ग्रामीण के सुपरवीजन में निम्नांकित टीम द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले व घटना में शामिल आरोपीगणों को तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिरी के जरिये चिन्हित किया गया। प्रकरण में घटना की गम्भीरता को देखते हुये कुल पांच मुल्जिमानों को ईनामी मुल्जिम घोषित किया गया। मुल्जिमानों को पकड़ने की चुनौती को स्वीकार करते हुये गठित टीमों द्वारा मुल्जिमानों की तलाश हेतु जिला अजमेर के अलावा राजस्थान के अन्य जिलों एवं राजस्थान राज्य से बाहर अन्य राज्यों में हर संभावित स्थानों पर मुल्जिमानों की तलाश हेतु भरसक प्रयास किये जाकर प्रकरण में मुल्जिमानों को डिटेन करने में सफलता प्राप्त की गई। जिस पर प्रकरण में 50,000-50,000/- रूपयें के तीन मुल्जिमों एवं घटना कारित करने वाले एवं षड्यंत्र में शामिल कुल 07 मुल्जिमानों को दिनांक 02.10.2024 को बाद अनुसंधान गिरफ्‌तार किया गया। फायरिंग करने वाले मुल्जिम से हथियार की बरामदगी के प्रयास जारी है। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है। -: गिरफ्तारशुदा 50-50 हजार रूपयें के ईनामी मुल्जिमः- 1. राजवीरसिंह उर्फ फौजी उर्फ भूरिया पुत्र छोगाराम जाति जाट उम्र 38 साल निवासी छोटी ढाणी मोहनपुरा, पुलिस थाना गांधीनगर अजमेर। 2. पुखराज पुत्र पोलूराम जाट उम्र 32 साल निवासी नयागांव हरमाड़ा पुलिस थाना बान्दसिन्दरी अजमेर। 3. नरेश पुत्र हनुमान लाल जाट उम्र 30 साल निवासी हरमाड़ा पुलिस थाना बान्दसिन्दरी जिला अजमेर। - घटना में शामिल अन्य मुल्जिमः- 1. विकास पुत्र नरसिंहराम जाति जाट उम्र 29 साल निवासी त्योद पुलिस थाना रूपनगढ जिला अजमेर। 2. दीपेन्द्र पुत्र राजू जाति जाट उम्र 20 साल निवासी गहलोता पुलिस थाना नरेना जिला दूदू। 3. विजेन्द्र पुत्र रामेश्वर जाति जाट उम्र 30 साल निवासी खातौली पुलिस थाना गांधीनगर जिला अजमेर। 4. रामनिवास पुत्र श्योराम जाट उम्र 28 साल निवासी रामनगर पुलिस थाना रूपनगढ जिला अजमेर।

Read more 3rd Oct 2024

अजमेर

अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार

Read more 31st Aug 2022

राष्ट्रीय - अंतर्राष्ट्रीय

राष्ट्रीय न्यूज़: हाइड्रोलिक फेल के बाद त्रिची-शारजाह एयर इंडिया फ्लाइट ने किया सुरक्षित लैंड, सभी 140 यात्री सुरक्षित

राष्ट्रीय न्यूज़: हाइड्रोलिक फेल के बाद त्रिची-शारजाह एयर इंडिया फ्लाइट ने किया सुरक्षित लैंड, सभी 140 यात्री सुरक्षित तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 613, जो त्रिची से शारजाह जा रही थी, में शुक्रवार शाम हाइड्रोलिक फेल हो गया। 140 यात्रियों के साथ विमान को आपात स्थिति में 2 घंटे तक आसमान में मंडराना पड़ा। रात 8:14 बजे विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। हवाई अड्डे पर 20 से अधिक एंबुलेंस और दमकल गाड़ियां तैनात थीं। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने सभी यात्रियों के सुरक्षित होने की पुष्टि की।

Read more 11th Oct 2024

राष्ट्रीय न्यूज़: हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के रूप में नायब सैनी 15 अक्टूबर को ले सकते हैं शपथ, पीएम मोदी होंगे शामिल

राष्ट्रीय न्यूज़: हरियाणा में राजनीतिक बदलाव के तहत नायब सैनी 15 अक्टूबर को राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कर सकते हैं। इस अवसर के लिए सरकारी विभागों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, और इस तारीख को अंतिम रूप से तय माना जा रहा है। पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि दशहरे के बाद नई सरकार का शपथग्रहण होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। शपथ ग्रहण से पहले चंडीगढ़ में भाजपा विधायक दल की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें दो केंद्रीय पर्यवेक्षक शामिल होंगे। इस दौरान नायब सैनी भी मौजूद रहेंगे, जो फिलहाल दिल्ली में हरियाणा चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात कर मंत्रिमंडल के संभावित चेहरों पर चर्चा कर रहे हैं। इससे पहले नायब सैनी 12 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे के कारण यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। पंचकूला के परेड ग्राउंड में शपथग्रहण की तैयारियां पूरी कर ली गई थीं और सरकारी बसें भी भीड़ जुटाने के लिए मांग ली गई थीं। अब 15 अक्टूबर को पंचकूला में ही यह भव्य कार्यक्रम आयोजित होने की संभावना है।

Read more 11th Oct 2024

क़लमकार

क़लमकार न्यूज़: ये जीवन और कुछ नहीं  बस खेल है छुपन – छुपाई का

क़लमकार: खोजते खोजते अचानक से खुद को पा लेना 

Read more 5th Mar 2022

क़लमकार न्यूज़: तानाशाह एक डरपोक आदमी

क़लमकार: तानाशाह को डर पैदा होता है कि गधे भी मेरे खिलाफ़ साजिश कर रहे हैं

Read more 4th Mar 2022

#Being Positive

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

Read more 26th Jan 2021

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में  (बृजेश माथुर वार्ड 76)

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में (बृजेश माथुर वार्ड 76)

Read more 23rd Jan 2021

Google Ads

Latest News

New! कौन है अजमेर का वाजिद खान, सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक टिप्पणी करने के बाद गिरफ्तार

New! अजमेर में 16.5 करोड़ की लागत से बनेंगी सड़के- श्री देवनानी 

New! आज जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय मैं मोसमी बीमारियों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन द्वारा अस्पताल परिसर में फॉगिग करवायी गई !

New! 1 अक्टूबर 2024 से 15 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आज स्वच्छ नीर (स्वच्छ जल दिवस) का आयोजन किया गया।

New! नंदराय माता व ब्रह्मा जी के दर्शन कर मांगी प्रदेश की खुशहाली की मनोकामना

New! विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने नवमी पर नौ माता मंदिरों में माथा टेक कर लिया माता रानी का आशीर्वाद

New! अजमेर शरीफ दरग़ाह के निज़ाम गेट के बाहर जुमे की नमाज़ बाद गुस्ताखे रसूल के ख़िलाफ़ मुस्लिम समाज का काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन,जमकर की नारेबाजी

New! अलवर गेट थाना अंतर्गत मेयो लिंक रोड पर रहने वाली 84 वर्षीय बुजुर्ग महिला को चाकू की नोक पर नकाबपोश बदमाश ने लूटा,

New! टीपीएडीएल अजमेर प्रबंधन द्वारा आज 13:00 बजे अजमेर स्थित सभी कार्यालय स्थलो पर मां भारती के सच्चे सपूत पदम विभूषण परम श्रद्धेय श्री रतन टाटा साहब के निधन पर श्रद्धांजलि

New! पुष्कर तीर्थ नगरी में स्वर्णकार समाज की धर्मशाला में गत 17 जुलाई से चल रहे चातुर्मास महामहोत्सव पर श्रीमद् भागवत कथा का शुक्रवार से आयोजन शुरू किया जा रहा है।