For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 109263439
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: पुष्कर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की प्रेसवार्ता, बोले– मोदी सरकार ने भारत की आर्थिक और सामरिक स्थिति मजबूत की |  Ajmer Breaking News: राजस्थान शिक्षक संघ लोकतांत्रिक द्वारा हिंदू पर्वों के दौरान प्रतियोगी परीक्षा कराने के फरमान से उपजा रोष, सैकड़ो की संख्या में शिक्षकों ने जिला कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, |  Ajmer Breaking News: सोफिया कॉलेज एवं NOLOW के सहयोग से 16 सितंबर 2025 मंगलवार को आत्महत्या जागरूकता और रोकथाम पर एक स्वास्थ्य रैली का आयोजन किया गया। |  Ajmer Breaking News: 83 आरएएफ बटालियन के द्वारा 16 से 20 सितंबर तक अजमेर शहर में अलग-अलग थाना क्षेत्र की डेमोग्राफी चेक करने के लिए निकाला जा रहा है फ्लैग मार्च, |  Ajmer Breaking News: अग्रसेन जयंती महोत्सव के दूसरे दिन महाराजा अग्रसेन क्रिकेट प्रतियोगिता व कैरम प्रतियोगिता का हुआ आयोजन |  Ajmer Breaking News: RTE दाखिला विवाद पर संयुक्त अभिभावक संघ का आरोप : अजमेर के निजी स्कूलों की मनमानी जारी |  Ajmer Breaking News: सरकार द्वारा घोषित लैटरल एंट्री के विरोध में राजस्थान मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन का धरना पांचवें दिन भी जारी,  |  Ajmer Breaking News: विधानसभा में लगवाए गए कैमरों को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के बयान से भाजपा हुई आक्रामक, |  Ajmer Breaking News: अजमेर के बोराज गांव में पैंथर न गाय के बच्चे पर किया हमला, रविवार रात जानवरो के बाड़े में घुसा पैंथर |  Ajmer Breaking News: सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस समारोह का आयोजन  | 

राजस्थान न्यूज़: उदयपुर में मिड-डे मील में छिपकली गिरने से 39 बच्चे बीमार, जांच कमेटी गठित

Post Views 31

September 16, 2025

चिकित्सा विभाग ने भी खाने और राशन सामग्री के सैंपल लिए हैं। सलूंबर सीएमएचओ डॉ. महेंद्र परमार और खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम सौलंकी ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

उदयपुर जिले के लसाड़िया क्षेत्र की आरणिया ग्राम पंचायत स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डाई खेड़ा में मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया। मिड-डे मील की दाल में छिपकली गिरने से करीब 39 बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बच्चों को उल्टी, जी मिचलाना और चक्कर आने की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लसाड़िया ले जाया गया।

शुरुआत में 2-4 बच्चों को भर्ती कराया गया था, लेकिन धीरे-धीरे संख्या बढ़कर 39 तक पहुंच गई। चिकित्सकों की देखरेख में सभी का उपचार किया गया और हालत स्थिर होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंच गए। मौके पर उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र वर्मा और थाना अधिकारी निलेश कुमार मीणा पहुंचे। बाद में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) महेश चंद्र आमेटा भी पहुंचे और हालात का जायजा लिया। सीएचसी में बच्चों का हाल जानने के लिए जिला कलक्टर अवधेश मीना, एडीएम राजलक्ष्मी गहलोत, पूर्व मंत्री कन्हैयालाल मीणा सहित कई अधिकारी पहुंचे। जिला कलक्टर ने डीईओ को तीन दिन में जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।
जब दाल परोसी जा रही थी, तब दो बच्चों जीविका और डूंगाराम को चम्मच में छिपकली दिखाई दी। बच्चों ने खाना फेंक दिया, लेकिन तुरंत शिक्षकों को जानकारी नहीं दी। बाद में बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिक्षकों ने इतनी बड़ी लापरवाही के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
एडीएम राजलक्ष्मी गहलोत जब मौके पर पहुंचीं तो ग्रामीणों ने शिक्षकों के खिलाफ शिकायतें कीं। ग्रामीणों ने कहा कि कक्षा 8 तक के बच्चे पढ़ना-लिखना तक नहीं जानते। इस पर एडीएम ने डीईओ और एसडीएम को नियमित निरीक्षण और सत्यापन के निर्देश दिए।
एडीएम ने मेडिकल टीम को निर्देशित किया कि अगले 2-3 दिन तक बच्चों की लगातार जांच की जाए और किसी भी शिकायत पर तुरंत अस्पताल में उपचार करवाया जाए।

जिला कलक्टर के आदेश पर उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई गई है। इसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम सिंह और सीबीईओ पवन कुमार रावल को सदस्य बनाया गया है। यह टीम तीन दिन में रिपोर्ट सौंपेगी।
चिकित्सा विभाग ने भी खाने और राशन सामग्री के सैंपल लिए हैं। सलूंबर सीएमएचओ डॉ. महेंद्र परमार और खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम सौलंकी ने मौके पर पहुंचकर जांच की।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved