Post Views 11
September 16, 2025
पुष्कर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की प्रेसवार्ता, बोले– मोदी सरकार ने भारत की आर्थिक और सामरिक स्थिति मजबूत की
राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ अपने एक दिवसीय दौरे पर सोमवार रात तीर्थनगरी पुष्कर पहुंचे। वे बूढ़ा पुष्कर के एक निजी होटल में रुके और मंगलवार सुबह केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में की गई कटौती को लेकर प्रेसवार्ता की।
राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने बीते वर्षों में हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने कहा कि पहले देश पर बाहरी कर्ज लेने की मजबूरी थी, लेकिन आज भारत की स्थिति इतनी मजबूत हो चुकी है कि हम सहायता देने की स्थिति में हैं। विदेशों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बढ़ता सम्मान भारत की बदलती साख को दर्शाता है।जीएसटी पर बोलते हुए राठौड़ ने कहा कि पहले देश में 36 तरह के टैक्स हुआ करते थे, जिनसे व्यापारी हमेशा भयभीत रहते थे। लेकिन मोदी सरकार ने टैक्स प्रणाली को सरल बनाते हुए जीएसटी लागू किया, जिससे व्यापारियों को बड़ी राहत मिली। उन्होंने बताया कि हाल ही में कई आवश्यक वस्तुओं, खाद्य सामग्री, कृषि उपकरण, टू-व्हीलर और चिकित्सा उपकरणों पर जीएसटी की दरों में कमी की गई है। जीवनरक्षक दवाओं पर जीएसटी शून्य कर दिया गया है। राठौड़ के मुताबिक, नई दरों का लाभ जनता को 22 तारीख से मिलना शुरू होगा और महंगाई दर एक प्रतिशत तक आ सकती है। भारत-पाकिस्तान संबंधों पर उन्होंने कहा कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश से दोस्ती संभव नहीं है। सिंधु जल समझौते पर सवाल उठाते हुए राठौड़ ने कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन बंद नहीं करता, तब तक उसे पानी देना भी उचित नहीं है। राजस्थान की राजनीति पर बोलते हुए उन्होंने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले को लेकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस खुद गुटबाजी में उलझी रही। वहीं, हाल ही में विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री मोदी और विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी पर की गई टिप्पणियों को उन्होंने राजनीतिक गिरावट की परंपरा बताया। निकाय चुनावों को लेकर राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस शासन में वार्डों का असमान विभाजन हुआ था, जिसे भाजपा सरकार ने ठीक किया है। अब जल्द ही चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। इस अवसर पर भाजपा देहात अध्यक्ष जीतमल प्रजापत, प्रवक्ता अरुण वैष्णव और अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। प्रेसवार्ता के बाद राठौड़ नागौर के लिए रवाना हो गए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved