Post Views 51
September 16, 2025
83 आरएएफ बटालियन के द्वारा 16 से 20 सितंबर तक अजमेर शहर में अलग-अलग थाना क्षेत्र की डेमोग्राफी चेक करने के लिए निकाला जा रहा है फ्लैग मार्च,
मंगलवार को दरगाह थाना, गंज थाना, सदर कोतवाली और क्लॉक टावर थाना क्षेत्र का किया गया निरीक्षण
83 आरएएफ बटालियन की अस्सिटेंट कमांडेंट नंदिनी शर्मा ने बताया कि कमांडेंट दीप कुमार जैन हमारे कमांडेंट है उनके नेतृत्व में एक टीम लालवास जयपुर से आई है। हर साल हम इस तरह के दौरे करते हैं। इसको
डीफीमराइजेशन एक्सरसाइज कहते हैं। यह आरएएफ की रूटीन एक्सरसाइज रहती हैं। इसमें हम अपनी तैयारी सुनिश्चित करते हैं कि हम कम से कम समय में किसी भी दंगा या दंगा जैसी स्थिति में किसी भी इलाके में पहुंच सके क्योंकि हमारा कॉल ऑन टाइम आधे घंटे का है। अपनी तैयारी टेस्ट करने के लिए डेमोग्राफिक क्या है पापुलेशन क्या है,एंट्री ओर एक्जिट क्या है यह सब चेक किया जाता है।
अभी हमारा 5 दिन का दौरा है। 16 से लेकर 20 तारीख तक का दौरा रहेगा।
आज सबसे पहले दरगाह थाना क्षेत्र इसके बाद गंज थाना इसके बाद सदर कोतवाली थाना क्षेत्र और अंत में क्लॉक टावर थाना क्षेत्र का निरीक्षण कर फ्लैग मार्च निकाला गया है यहां की भौगोलिक स्थिति को चेक किया गया है 5 दिनों के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्र में इसी तरह फ्लैग मार्च निकाला जाएगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved