Post Views 51
September 15, 2025
श्री अग्रसेन जयन्ती महोत्सव समिति 2025
अग्रसेन जयंती महोत्सव के दूसरे दिन महाराजा अग्रसेन क्रिकेट प्रतियोगिता व कैरम प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
अजमेर 15 सितंबर / महाराजा श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन सोमवार को महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल प्रांगण में महाराजा अग्रसेन क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गयी l
श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी व शिवशंकर फतहपुरिया ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी ओमप्रकाश गर्ग व अशोक गर्ग गोटा वाले थे जिन्होंने महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात पाठशाला सभा के अध्यक्ष सीताराम गोयल, सचिव गोपाल गोयल काँच वाले, श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी, शैलेंद्र अग्रवाल, विष्णु मंगल व राजेंद्र अग्रवाल ने मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया l इस कार्यक्रम के संयोजक श्रीराम फतहपुरिया, अनिल बाड़मेरी, जय गोयल, योगेश अग्रवाल व लोकेश बंसल ने क्रिकेट प्रतियोगिता का कुशल संयोजन किया तथा इनके द्वारा की गयी व्यवस्थाओं की सभी ने सराहना की l
क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए 2 ग्रुप बनाये गये थे, ग्रुप ए में अग्रवाल स्ट्राइकर्स, अग्रवाल चैलेंजर्स व अग्रवाल रॉयल को शामिल किया गया तथा ग्रुप बी में अग्रवाल टाईगर्स, अग्रवाल राइडर्स व अग्रवाल वेरियर्स को शामिल किया गया l इन दोनों ग्रुप में जो एक एक टीम जीतेगी उनके मध्य मंगलवार को फाइनल मैच खेला जायेगा l
सोमवार को ही पाठशाला प्रांगण में ही कैरम प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसके संयोजक विनीत लोहिया व अनिल सिंघल थे इस प्रतियोगिता को लेकर भी समाज बंधुओं व महिला वर्ग में काफी उत्साह था l कैरम प्रतियोगिता में 5 वर्ष से 70 वर्ष तक के विभिन्न आयु वर्ग के 30 पुरुष व महिलाओं ने भाग लिया l
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री ओमप्रकाश गर्ग व अशोक गर्ग, अग्रवाल पाठशाला सभा के अध्यक्ष सीताराम गोयल, सचिव गोपाल गोयल काँच वाले, मुख्य संयोजक अशोक पंसारी, शैलेंद्र अग्रवाल, विष्णु मंगल व राजेंद्र अग्रवाल तथा कार्यक्रम संयोजक गण श्रीराम फतहपुरिया, अनिल बाड़मेरी, जय गोयल, योगेश अग्रवाल व लोकेश बंसल तथा विनीत लोहिया व अनिल सिंहल के साथ ही रमेशचंद अग्रवाल, हनुमान दयाल बंसल, गिरधारीलाल मंगल, विष्णु प्रकाश गर्ग, राजेंद्र मित्तल, प्रवीण अग्रवाल, जगदीश चंद ऐरण, दिनेश जैन, संदीप बंसल, अजय अग्रवाल, अनुपम गोयल सहित सेकडों समाज बंधुओं ने कार्यक्रम का आनंद लिया l
शतरंज व महारानी माधवी महिला क्रिकेट प्रतियोगिता मंगलवार को
मुख्य संयोजक अशोक पंसारी व शिव शंकर फतहपुरिया ने बताया कि कार्यक्रम के तीसरे दिन 16 सितम्बर मंगलवार को अग्रसेन स्कूल प्रांगण में दोपहर 3:00 बजे से महारानी माधवी क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती वर्षा गुप्ता धर्मपत्नी श्री दिनेश गुप्ता होगी तथा संयोजक श्रीमती वर्षा फतहपुरिया, श्रीमती सुनीता बंसल व श्रीमती खुशी बंसल हैं l मंगलवार को ही दोपहर 2:00 बजे से शतरंज प्रतियोगिता भी होगी जिसके संयोजक विनीत लोहिया व अनिल सिंहल हैं l
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved