Post Views 41
September 15, 2025
विधानसभा में लगवाए गए कैमरों को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के बयान से भाजपा हुई आक्रामक,
अजमेर में भाजपा पृथ्वीराज मंडल ने डोटासरा के पुतले को एलिवेटेड रोड पर ले जाकर फांसी पर लटकाया, डोटासरा से माफी और इस्तीफे की मांग
अजमेर उत्तर विधानसभा विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के विरुद्ध प्रदेश कांग्रेस
अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा दिए गए सार्वजनिक बयान के खिलाफ भाजपा आक्रामक मूड में नज़र आ रही है और दो दिन से क्रमबद्ध तरीके से डोटासरा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
सोमवार को भाजपा पृथ्वीराज मंडल के अध्यक्ष ने संदीप गौड़ के नेतृत्व में मंडल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने आगरा गेट गणेश मंदिर से डोटासरा के पुतले को लेकर विरोध जताते हुए पुतले को आगरा गेट एलिवेटेड रोड पर फांसी पर लटका कर अपना विरोध दर्ज कराया।
सोमवार को भाजपा पृथ्वीराज मंडल के कार्यकर्ता आगरा गेट चौराहे पर इकट्ठा हुए और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया। भाजपा ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के लिए डोटासरा और टीकाराम जूली द्वारा दिए गए बयान को शर्मनाक और निंदनीय बताया है। उन्होंने कहा कि डोटासरा का बयान बता रहा है कि उनकी मानसिकता महिलाओं के प्रति किस निम्न स्तर की है। विधानसभा अध्यक्ष देवनानी राजनीति में विधायक से मंत्री और अब विधानसभा अध्यक्ष जैसे पद पर गरिमा और मर्यादा के साथ कार्य कर रहे हैं आज तक उनके व्यक्तित्व पर कोई धब्बा या दाग नहीं लगा।
पृथ्वीराज मंडल अध्यक्ष संदीप गौड़ ने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा विधानसभा अध्यक्ष के लिए दिया गया बयान बेहद निदंनीय है। डोटासरा समय-समय पर इस प्रकार के बेतुकेबयान देते रहे हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं ।
आज पृथ्वीराज मंडल ने प्रदर्शन करते हुए गोविंद सिंह डोटासरा के पुतले को एलिवेटेड रोड ब्रिज पर फांसी पर लटका कर चेतावनी दी है कि डोटासरा सार्वजनिक माफी मांग कर अपने पद से इस्तीफा देवे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved