Post Views 41
September 15, 2025
बेटा, पोता, बहू सब से प्रताड़ित बुजुर्ग मां ने अजमेर जिला एसपी ओर कलेक्टर से लगाई फरियाद, कहा बेटा बहू ओर पोता जायदाद नाम करवाने को लेकर मिलकर करते हैं प्रताड़ित, घर से बाहर निकालने की देते हैं धमकी, एसपी से मिलकर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की रखी मांग
सोमवार को ई रिक्शा में बैठकर लकवा ग्रस्त बुजुर्ग मां अपने ही बेटे बहू और पोते के खिलाफ पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर को शिकायत देने पहुंची। जहां मीडिया के सामने रोते हुए उसने अपने बेटे बहू और पोते की पूरी करतूत बताई। पैरालिसिस से ग्रसित बुजुर्ग महिला सूरज देवी ने बताया कि वह गणेशगढ़ शास्त्री नगर में रहती है जहां उसके पति द्वारा बनाया गया मकान है। जिसे बेटे की बहू बसंती और पोता मोहित अपने नाम करवाने को लेकर लगातार उसे प्रताड़ित करते हैं। कई दिनों का गंदा पानी पीने को देते हैं। नहाने धोने नहीं देते। घर से बाहर निकालने की धमकियां देते हैं। ऐसे में वह अपने हाथ पैरों से लाचार जाए तो जाए कहां? जबकि उसका खुद का मकान है जिसे जबरदस्ती वह अपने नाम करने के लिए उसे प्रताड़ना दे रहे हैं। किशनगढ़ की रहने वाली बहु बसंती और पोता मोहित दोनों मां बेटे मिलकर उसे और उसके बेटे को लगातार प्रताड़ित करते हैं ।बेटा चाह कर भी मेरा पक्ष नहीं ले पता। ऐसे में पुलिस और प्रशासन उनको दंड दे और हमें न्याय दिलाए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved