Post Views 21
September 17, 2025
हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ
अजमेर। सूफी संत हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह शरीफ में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़े का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नाज़िम एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद बिलाल खान ने महफ़िलख़ाने में उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। नाज़िम बिलाल खान ने अपने संबोधन में कहा कि “हमें इस पखवाड़े को केवल एक अभियान नहीं बल्कि एक आदत के रूप में अपनाना है। हम सभी को अपने परिवार और साथियों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करना होगा।” इस कार्यक्रम में हाजी डॉ. आदिल, हाजी शादाब अहमद, फज़्ले मतीन, सत्येन्द्र शर्मा सहित अन्य कर्मचारी और अधिकारीगण उपस्थित रहे।
क्वीन मैरी हाउस की हुई सफ़ाई से प्रारंभ: स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत दरगाह शरीफ की ऐतिहासिक इमारत क्वीन मैरी हाउस की सफाई से की गई। नाज़िम मोहम्मद बिलाल खान ने स्वयं जेट प्रेशर मशीन और वाइपर मशीन के माध्यम से सफाई कर इस अभियान का नेतृत्व किया। इसी तरह दरगाह परिसर समेत दरगाह गेस्ट हाउस समेत अन्य स्थलों पर भाई सफाई अभियान चलाया गया। दरगाह नाज़िम बिलाल खान ने बताया की देश भर से अजमेर आने वाले लाखों ज़ायारीन को भी स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक किया जायेगा और उन्हें इस मुहीम से जोड़ा भी जाएगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved