Post Views 31
September 17, 2025
मुल्क के वज़ीरे आज़म नरेन्द्र मोदी का यौमे पैदाइश मनाया धूमधाम से अजमेर शरीफ दरगाह मे भी बीजेपी अक़्लीयति मोर्चा की जानिब से चादर पेश ।
सूफ़ी हज़रत ख़्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि के दरबार में पीएम मोदी की सेहत्याबी के साथ लम्बी जिंदगी की मांगी दुआ
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन देशभर में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।जन्मदिन के मौके पर अजमेर में बुधवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की जानिब से ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में फूल चादर पेश कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र और मुल्क में अमन चैन भाईचारे की दुआ मांगी गई। ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने सूफी परंपरा के अनुरूप कव्वाली के साथ आस्ताने में फूल चादर पेश कर प्रधानमंत्री की सेहतयाबी,लंबी उम्र और भारत की तरक्की के साथ मुल्क में अमन शांति की दुआ की। गद्दीनशीन खादिम सैयद अफशान चिश्ती ने बताया कि अल्पसंख्यक मोर्चा के नेताओं द्वारा चादर पेश की गई थी। सभी नेताओं की दस्तारबंदी का तबर्रुक भेद किया गया। इस मौके पर दरगाह के निजाम गेट पर सभी को मिठाई का वितरण भी किया गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved