Post Views 21
September 17, 2025
पुष्कर में शहरी सेवा शिविर का शुभारंभ, जन समस्याओं का होगा त्वरित निस्तारण
नगर परिषद पुष्कर में बुधवार से शहर सेवा शिविर की शुरुआत हुई। इस शिविर में पहले दिन वार्ड संख्या 1 और 2 के नागरिकों की समस्याएं अधिकारियों ने सुनीं और मौके पर ही कई मामलों का निस्तारण भी किया। राज्य सरकार के निर्देशानुसार सेवा पखवाड़ा – शहरी सेवा शिविर 2025 के अंतर्गत यह आयोजन 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान नगर परिषद क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में चरणबद्ध तरीके से शिविर लगाए जाएंगे। शिविरों का उद्देश्य आमजन को योजनाओं की जानकारी देना और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। शिविर का निरीक्षण जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत का मौके पर समाधान हो और जन-जागरूकता के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक शिविर की जानकारी पहुंचाई जाए। उन्होंने पार्षदों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर शिविर का प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।
मंत्री रावत ने पुष्कर नगर परिषद के गठन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। जल्द ही पुष्कर में जिला स्तरीय अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू होगा जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। नगर परिषद को आ रही बजट समस्या के समाधान के लिए उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य और केंद्र सरकार से आवश्यक बजट जल्द आवंटित कराया जाएगा। नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा ने बताया कि शिविर सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक नगर परिषद परिसर में आयोजित होंगे। इसके लिए संबंधित कार्मिकों की ड्यूटी तय कर दी गई है। वार्डवार कार्यक्रम के अनुसार 17 और 18 सितम्बर को वार्ड 1 व 2, 19 और 23 सितम्बर को वार्ड 3 व 4, तथा इसी तरह 17 अक्टूबर तक सभी 25 वार्डों में शिविर आयोजित होंगे। इन शिविरों के माध्यम से नागरिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा और उनकी समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved