Post Views 71
September 18, 2025
उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र के सज्जननगर में चाकूबाजी की वारदात सामने आई है। यहां एक दुकानदार ने युवक को तम्बाकू देने से मना कर दिया, तो युवक ने दुकानदार पर चाकू से हमला कर दिया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस के अनुसार प्रकाश प्रजापत अपनी दुकान पर बैठा था, तभी एक युवक आया और उसने तंबाकू का पाउच मांगा। पैसों को लेकर विवाद हुआ तो दुकानदार ने युवक को तंबाकू देने से मना कर दिया। इसके बाद युवक ने दुकानदार पर चाकू से वार कर दिया। पैर पर चाकू लगाने से घायल दुकानदार को एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved