June 2, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट- मोर के बारे में बयान देकर खबरों में आने वाले राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस महेश चंद्र शर्मा ने गुरुवार को एक इंटरव्यू में कहा कि उनके सिद्धांत को वैज्ञानिक सबूत नहीं चाहिए क्योंकि ये धार्मिक ग्रंथों में लिखा हुआ है।शर्मा ने कहा कि सभी हिन्दू धार्मिक किताबों में मोर को अविवाहित बताया गया है। जयपुर में अपने आवास पर दिए साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि भगवत पुराण में मोर के सेक्स न करने का संदर्भ दिया गया है। पूर्व जस्टिस महेश शर्मा ने मोर के बारे में बयान दिया था कि मोर कभी सेक्स नहीं करते हैं, बल्कि उसके आंसुओं को चुगकर मोरनी गर्भवती होती है।
June 2, 2017
June 2, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट-जम्मू-कश्मीर के राजौरी के बिंबर और बट्टल सेक्टर में पकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पांच पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया। इसमें पाकिस्तानी सेना के छह जवान घायल हो गए हैं। वहीं एलओसी पर फायरिंग मामले में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारतीय उप-उच्चायुक्त जेपी सिंह को समन किया है।
June 2, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली-भारत और पाकिस्तान में सीमा पर तनातनी के बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। पाकिस्तान से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक उच्च प्रशिक्षित हैंडलर हमलों को अंजाम देने के लिए भारत में मौजूद है। खुफिया सूत्रों से इसकी सूचना मिली है। इसको लेकर पंजाब और जम्मू-कश्मीर में पुलिस के साथ सभी केंद्रीय खुफिया एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। हैंडलर की पहचान हंजिया अनान के रूप में हुई है।
June 2, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली - इंडियन एसोसिएशन ऑफ एम्यूजमेंट पार्क एंड इंडस्ट्रीज का मानना है कि जीएसटी के तहत इस उद्योग पर 28 फीसद की भारी-भरकम कर दर थोपे जाने से इसका अस्तित्व संकट में आ जाएगा। सरकार के इस कदम से यह पार्क आर्थिक तौर पर अलाभकारी हो जाएंगे। नतीजतन उन्हें बंद करने पर विवश होना पड़ सकता है। एसोसिएशन ने इस बात पर आपत्ति जतायी है कि उनके उद्योग को केसिनो, बैटिंग एवं रेसकोर्स के समकक्ष रखा गया है।
June 2, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: श्रीनगर- उत्तरी कश्मीर के सोपोर में पुलिस दल पर हुए हमले के लगभग 12 घंटे के भीतर सुरक्षाबलों ने इस वारदात में लिप्त दो आतंकियों को जिंदा पकड़ने के साथ साजिश रचने वाले हिज्ब के दो नामी आतंकियों एजाज व बशारत को मुठभेड़ में मार गिराया। इस दौरान दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए।पुलिस महानिदेशक डॉ. एसपी वैद ने हिज्ब के दो आतंकियों को मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों की सराहना की।
June 2, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली - ई-कॉमर्स कंपनियों को अपनी वेबसाइट पर और निर्माताओं को बेची जाने वाली सभी पैकेट बंद वस्तुओं पर निर्धारित सूचनाएं देना अनिवार्य होगा। इनमें अधिकतम खुदरा मूल्य एमआरपी, वजन और शिकायत करने व समाधान की पूरी प्रक्रिया शामिल होगी। केंद्र सरकार इस बाबत सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने में जुटी है, ताकि जल्दी से जल्दी इसकी अधिसूचना जारी की जा सके। पिछले दिनों उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने इसके लिए मंत्रालय के आला अफसरों को सख्त निर्देश दिया था।
June 2, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली -राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शुक्रवार को गांव दौला में आएंगे। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। राष्ट्रपति राजकीय उच्चतर विद्यालय तथा ड्राइवर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखेंगे। इससे पहले बृहस्पतिवार को शिलान्यास समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की गई, जिसमें सुरक्षा व अन्य पहलुओं की बारीकी से जांच की गई।गांव दौला को राष्ट्रपति ने गोद ले रखा है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved