June 2, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट- वजीरगंज थाना क्षेत्र के माधवपुर टिकरी गांव में गुरुवार सुबह सहरी खाने के बाद रोज़ा रख एक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। हद तो यह रही सुबह पांच बजे की घटना के बाद आठ बजे पहुंची पुलिस अभी तक दरवाजा तोड़ कर शव बरामद नही कर सकी है। विवाहित की आत्महत्या की खबर पाकर लोग मौके पर जुटे हैं। करीब छह घंटे से शव फांसी के फंदे पर लटक रहा है और अंदर का पंखा चल रहा है।
June 2, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट- समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने आज कहा कि चापलूसी और चुगलखोरी की वजह से समाजवादी परिवार में मतभेद हैं और वह सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ तल्खी दूर करने के लिये पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव की सरपरस्ती में बातचीत करने के लिए तैयार हैं। शिवपाल ने कहा कि अगर पूरा परिवार एकजुट हो जाए तो सपा को अपने भविष्य के लिये बैसाखियों के सहारे की जरूरत नहीं पड़ेगी।शिवपाल ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सिर्फ चापलूसी और चुगलखोरी की वजह से ही समाजवादी परिवार में क्षगड़ा हुआ था। उन्होंने कहा हमने परिवार में एकजुटता की बात नेताजी (मुलायम) पर छोड़ दी है। मैं तो अखिलेश से बात करने को तैयार हूं।
June 2, 2017
June 2, 2017
June 2, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्धनगर जिले के जेवर की घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया हैं। राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी आपराधिक तत्व ऐसा करने का दु:साहस न कर सके।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved