Post Views 21
April 12, 2025
थार सफारी के मौत के खेल में मासूम बच्चो सहित 12 घायल
पुष्कर 12 अप्रैल। पुष्कर के सुनसान रेतीले धोरों में थार जीप द्वारा बदस्तूर जारी मौत के खेल में शनिवार को मासूम बच्चों सहित करीब 12 लोगों की जान पर बन आई। यह तो गनीमत रही मामूली चोटों के अलावा कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ।
हादसे में घायल बेड़मा इंदौर निवासी देवराम दायमा ने बताया कि मासूम बच्चो सहित 12 लोगों को एक थार जीप में भरकर रेतीले धोरों में घुमाने के दौरान जीप चालक ने स्टंट दिखाते जीप को दो पहियों पर खड़ा कर दिया जिससे जीप पलट गई और बच्चों सहित सवारियां नीचे दब गई। हादसे के होते ही चालक घटना स्थल से रफूचक्कर हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां तैनात चिकित्सक डॉ आंचल पाराशर ने तत्काल उपचार कर राहत पहुंचाई।
उल्लेखनीय है कि तीर्थ नगरी में थार सफारी का मौत का नंगा नाच गत वर्षों से चल रहा हैं। पुष्कर घूमने आने वाले कई लोग चालकों के स्टंट बाजी के चलते गंभीर हादसों का शिकार होकर अस्पताल पहुंच चुके हैं। जिम्मेदार शायद किसी बड़े हादसे के इंतजार में है।
थार सफारी के मौत के खेल में मासूम बच्चो सहित 12 घायल
पुष्कर 12 अप्रैल। पुष्कर के सुनसान रेतीले धोरों में थार जीप द्वारा बदस्तूर जारी मौत के खेल में शनिवार को मासूम बच्चों सहित करीब 12 लोगों की जान पर बन आई। यह तो गनीमत रही मामूली चोटों के अलावा कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ।
हादसे में घायल बेड़मा इंदौर निवासी देवराम दायमा ने बताया कि मासूम बच्चो सहित 12 लोगों को एक थार जीप में भरकर रेतीले धोरों में घुमाने के दौरान जीप चालक ने स्टंट दिखाते जीप को दो पहियों पर खड़ा कर दिया जिससे जीप पलट गई और बच्चों सहित सवारियां नीचे दब गई। हादसे के होते ही चालक घटना स्थल से रफूचक्कर हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां तैनात चिकित्सक डॉ आंचल पाराशर ने तत्काल उपचार कर राहत पहुंचाई।
उल्लेखनीय है कि तीर्थ नगरी में थार सफारी का मौत का नंगा नाच गत वर्षों से चल रहा हैं। पुष्कर घूमने आने वाले कई लोग चालकों के स्टंट बाजी के चलते गंभीर हादसों का शिकार होकर अस्पताल पहुंच चुके हैं। जिम्मेदार शायद किसी बड़े हादसे के इंतजार में है।
थार सफारी के मौत के खेल में मासूम बच्चो सहित 12 घायल
पुष्कर 12 अप्रैल। पुष्कर के सुनसान रेतीले धोरों में थार जीप द्वारा बदस्तूर जारी मौत के खेल में शनिवार को मासूम बच्चों सहित करीब 12 लोगों की जान पर बन आई। यह तो गनीमत रही मामूली चोटों के अलावा कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ।
हादसे में घायल बेड़मा इंदौर निवासी देवराम दायमा ने बताया कि मासूम बच्चो सहित 12 लोगों को एक थार जीप में भरकर रेतीले धोरों में घुमाने के दौरान जीप चालक ने स्टंट दिखाते जीप को दो पहियों पर खड़ा कर दिया जिससे जीप पलट गई और बच्चों सहित सवारियां नीचे दब गई। हादसे के होते ही चालक घटना स्थल से रफूचक्कर हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां तैनात चिकित्सक डॉ आंचल पाराशर ने तत्काल उपचार कर राहत पहुंचाई।
उल्लेखनीय है कि तीर्थ नगरी में थार सफारी का मौत का नंगा नाच गत वर्षों से चल रहा हैं। पुष्कर घूमने आने वाले कई लोग चालकों के स्टंट बाजी के चलते गंभीर हादसों का शिकार होकर अस्पताल पहुंच चुके हैं। जिम्मेदार शायद किसी बड़े हादसे के इंतजार में है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved