Post Views 91
April 10, 2025
प्रदेश में ही तैयार किया जाना चाहिए, गीर गाय का सेक्स सॉर्टेड सिमन- चौधरी
ब्रीड, फ़ीड व फोडर बढ़ाएगा दूध की मात्रा व गुणवत्ता
अजमेर, (वि.)l अजमेर सरस डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार पशुओं की नस्ल सुधार में दृढ़ संकल्पित होकर कार्य करें तथा पशुपालकों के आर्थिक कल्याण व प्रदेश सहित देश मे गीर गाय की तादाद बढ़ाने व नस्ल सुधार के साथ ही दूध की गुणवत्ता व मात्रा के लिए राजस्थान में ही इस नस्ल के लिए सेक्स सॉर्टेड सिमन की डोज तैयार करें l उन्होंने कहा कि ब्रीड,फीड व फोडर तीनों के उपलब्धता से ही दूध व उसकी गुणवत्ता में बढ़ोतरी होती है l चौधरी गुरुवार को यहां किशनगढ़ पंचायत समिति के अंतर्गत सुरसुरा गांव में अखिल भारतीय जाट विश्राम स्थली में आयोजित होली मिलन एवं नागरिक अभिनंदन सम्मान समारोह में पशुपालकों किसानों एवं दूध डेयरी के व्यवस्थापक, समितियों के अध्यक्ष सहित आम जन को संबंधित कर रहे थेl उन्होंने कहा कि गीर गाय का गोल्डन दूध एक ओषधि के समान होता हैl इस दूध में पशुपालकों को अच्छा फैट भी मिलता हैl उन्होंने कहा कि अच्छी नस्ल के लिए प्रदेश को सेक्स सॉर्टेड सीमन के लिए गुजरात, उत्तराखंड राज्यों पर निर्भर रहना पड़ता है lप्रदेश सरकार को चाहिए कि इस निर्भरता से पशुपालकों व किसानों को मुक्ति प्रदान करेंl
राजस्थान में भीलवाड़ा,नागौर व चित्तौड़गढ़ सहित अनेक जिलों में अच्छी तादाद में गिर गाय की उपलब्धता हैl
उन्होंने कहा कि सरकार मजबूत प्रबंधन के साथ आवारा सांडों का बंध्याकरण करें इसके साथ ही प्रदेश मे चारागाह भूमि पर लगातार अतिक्रमण बढ़ते जा रहे है, इससे भी पशुपालकों के सामने पशुओं के लिए चारे का संकट उत्पन्न हो रहा हैl सरकार चरागाहों को अतिक्रमण से मुक्त करे, जिससे किसानों, पशुपालकों के साथ ही मूक पशुओं को भी राहत मिल सकेl उन्होंने पशु आहार के संबंध में हरी घास रजका का विकल्प बताते हुए कहा कि बाड़मेर जैसलमेर में नहरी क्षेत्र में सेवण घास की पैदावार होती हैं l यह घास पौष्टिक होती हैं, सरकार इस घास को प्रदेश के अन्य जिलों में भी लाने की व्यवस्था करें ताकि पशु आहार का एक विकल्प तैयार हो सकेl उन्होंने कहा कि अजमेर सरस डेयरी विभिन्न बीजों पर किसानों व पशुपालकों को अनुदान दे रही हैंl इसी प्रकार किसानों के लिए बीज़ पर सब्सिडी बढ़ाने चाहिएl अजमेर के लिए यह गर्व एवं गौरव का विषय होना चाहिए कि आज यहां 10 लाख लीटर दूध प्रतिदिन नए प्लांट की क्षमता है तथा 5 लाख लीटर पुराने प्लांट में संकलित की क्षमता है नवीन प्लांट में अनेक देशों की तकनीकी को शामिल किया गयाl
उल्लेखनीय है कि हाल ही में गत दिनों रामचंद्र चौधरी को इंडियन डेयरी एसोसिएन की ओर फेलोशिप अवार्ड प्रदान किया गया थाl इस मौके पर
सुरसुरा सरपंच हनुमान चौधरी, जीवन चौधरी, शिवराज सरपंच डीडवाडा ,लिखमाराम चौधरी सरपंच करेकड़ी, जाट विश्राम स्थली के अध्यक्ष रामविलास थाकण, रूप जी नुवाद, बन्नाराम घसवा,शांति लाल ढेल,रामधन बिजरानियाँ,हरिराम जाटली, मुलाराम सिंगारा ,सांवर चौधरी मसूदा जाट समाज सचिव सांवरलाल चौधरी, कवि कानाराम, रामेश्वर चौधरी पनैर, प्रेमाराम कोटडी, रामनिवास खाचरिया सिंणगारा,पेमाराम कोटड़ी, भागचंद चौधरी कटसूरा,लक्ष्मण करकेडी, लिखमाराम सरपंच करखेड़ी ,भागचंद्र ,रतन बांद्रासिंदरी,रघुनाथ आदि मौजूद रहे l संचालन हरिराम किवाडा ने कियाl चौधरी का मंच पर पर ग्राम वासियों ने 51 किलो फ़ूलों की माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया l सुरसुरा ग्राम पहुंचने पर सरपंच, पूर्व सरपंच, डेयरी समितियो के अध्यक्ष व ग्रामीणों ने चौधरी का जेसीबी से गुलाब के फूलों की पुष्प वर्षा करके स्वागत कियाl इसके पश्चात चौधरी तेजाजी धाम पहुंचे वहां दर्शन कर प्रदेश मे किसानो के खुशहाली की कामना की l
अजमेर तो नहीं बना, डेयरी स्मार्ट बन गई
-मंच पर बोलते हुए चौधरी ने कहा कि अजमेर स्मार्ट सिटी बनाने के लिए उचित नीति का प्रयोग नहीं किया गया इसलिए आज उनको तोड़ने की नौबत आ गई है , लेकिन पशुपालकों एवं किसानों का सहयोग मिलने के कारण आज डेयरी जरूर स्मार्ट बन गई हैl
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved