Post Views 51
April 11, 2025
महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती के अवसर पर अजमेर क्लब चौराहा स्थित ज्योतिबा फूले सर्किल पर सुबह से शुरू हुआ पुष्पांजलि का दौर रात तक रहा जारी,
भाजपा, कांग्रेस सहित माली सैनी समाज के हजारों लोगों ने अर्पित की पुष्पांजलि किया माल्यार्पण, पुष्पांजलि के दौरान सामाजिक मंच से राजनीतिक भाषण देने पर भाजपा कांग्रेस के कार्यकर्ता हुए आमने-सामने, धर्मेंद्र राठौर के खिलाफ जताई आपत्ति
अजमेर में महात्मा ज्योतिबा फुले की 198 वें वीं जयंती के अवसर पर अजमेर क्लब चौराहा स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले सर्किल पर शुक्रवार सुबह से ही पुष्पांजलि और माल्यार्पण के कार्यक्रम प्रारंभ हो ओर यह सिलसिला रात तक जारी रहा।
महात्मा ज्योतिबा सर्किल पर लगी महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर भाजपा व कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ माली सैनी समाज के हजारों लोगों ने पुष्पांजलि और माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए याद किया।
माली सैनी समाज के साथ ही भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के पदाधिकारी के साथ कार्यकर्ताओं ने फूल अर्पित कर महात्मा ज्योतिबा फुले की ओर से किए गए कामों को याद किया।
इस दौरान कांग्रेस नेता पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने अपनी सरकार की उपलब्धि गिनाने लगे तो वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया। विरोध के बीच दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया ।
दरअसल कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत भी शुक्रवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित करने आए थे। इस मौके पर कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ ने अपनी पूर्व की कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए कार्यों और समाज के लिए चलाई गई योजनाओं का बखान शुरू कर दिया। इस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने तत्काल आपत्ति जताई उन्होंने कहा कि यह सामाजिक कार्यक्रम है और इसे राजनीतिक मंच के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। कुछ देर में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ता देख मौके पर मौजूद वरिष्ठ नेताओं ओर पुलिस द्वारा मामला शांत करवाया गया।
कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने 198 वें साल पहले शिक्षा की अलख जगाई और सामाजिक छुआछूत के विरुद्ध लड़ाई शुरू की थी। ऐसे महापुरुष को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं लेकिन इतने साल बाद भी छुआछूत का दौर जारी है। हमारे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली राम मंदिर में गए और पूजा की, वहीं पर भाजपा के एक नेता ने वहां जाकर गंगाजल छिड़का है। इससे समझ सकते हैं कि देश किस और जा रहा है। भगवान इनको सद्बुद्धि दे और जो यह कृत्य कर रहे हैं इस पर लगाम लगाएं।
कांग्रेस नेता वैभव गहलोत ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर सभी समाज के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं। महात्मा ज्योतिबा फुले ने हर समाज के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया। हम को भी जीवन में लक्ष्य बनाना चाहिए और सभी को समाज के उन वर्गों के लिए काम करना चाहिए जो पिछड़े हुए हैं।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अध्यक्ष रमेश सोनी शाहिद भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भी महात्मा ज्योतिबा फुले को पुष्पांजलि अर्पित की ओर उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले की आज 198 वीं जयंती है। इस अवसर पर मैं उन्हें नमन करता हूं और उन्हें याद करते हैं। उन्होंने जिस प्रकार से सामाजिक कुरीतियां समाप्त करने के लिए सर्व समाज में एक अभियान चलाया था साथ ही महिला शिक्षा का शंखनाद किया था। ऐसे महापुरुष के चरणों में नमन करने का सौभाग्य मिला है।
उन्होंने सभी शहरवासियों को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती की शुभकामनाएं प्रदान की।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved