Post Views 41
April 12, 2025
पूरे देश सहित अजमेर में भी मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, बड़ी संख्या में मंदिरों में पहुंचे भक्तों ने प्रसाद अर्पित कर मांगी मनोकामनाएं,
कई जगह भंडारे प्रसादी और शोभायात्राओं के आयोजन
देश सहित अजमेर में भी शनिवार को रामदूत संकट मोचक श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़े ही श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया।
इस दौरान विभिन्न मंदिरों को आकर्षक फूलों और रोशनी से सजा कर दोपहर ठीक 12 बजे हनुमान जन्मोत्सव की आरती की गई , छप्पन भोग सजाए गए, आरती से पूर्व सुन्दरकाण्ड पाठ एवं हनुमान चालीसा के पाठ हुए जिनमें हजारों भक्तों रामदूत हनुमान जी की स्तुति और गुणगान किया समंदिरों में सुबह से ही व
पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ लगने लगी जो रात तक जारी रही। शहरवासियों ने बजरंग बली की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। कई मंदिरों में मावे, ड्राई फ्रूट्स आदि से बनाए गए केक काटे गए।
दिनभर भजन-कीर्तन के साथ ही सुन्दर कांड, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण पाठ और अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। श्रद्धालु व मंदिर कमेटी की ओर से सभी भक्तों को प्रसाद का वितरण भी किया गया।कई मंदिरों में भोजन प्रसादी के आयोजन भी किए गए। हनुमान जी को चूरमे, फलों सहित मेवा मिष्ठान के 56 भोग लगाए गए।
अजमेर के प्रमुख बजरंगगढ़ मंदिर, प्राचीन सीताराम मंदिर ,नला बाजार बालाजी मंदिर, आगरा गेट बालाजी मंदिर, कोटड़ा मेहंदीपुर बालाजी मंदिर, ऋषि घाटी स्थित घाटी वाले बालाजी मंदिर, लवकुश उद्यान के सामने श्री सिद्ध पंचमुखी हनुमान मंदिर, आगरा गेट शिव सागर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, फॉय सागर रोड खेड़ापति हनुमान मंदिर, नसीराबाद रोड सात पीपली बालाजी मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर सहित शहर के सभी हनुमान मंदिरों में दिन भर हनुमान जन्मोत्सव के धार्मिक आयोजन चलते रहे।अनेक मंदिरों से शोभायात्रा भी निकाली गई।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved