Post Views 71
April 11, 2025
हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या 11 अप्रैल को बजरंग चोहराह पर शाम 5 बजे 7 बजे तक युवा कांग्रेस द्वारा भव्य व विशाल हनुमान चालीसा और भगवा दुपट्टा वितरण किया गया
मोहित मल्होत्रा जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस ने बताया की हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर बजरंग गढ़ चौराहे पर हिमाचल प्रदेश से पधारे मंडल महंत शशि गिरी जी महाराज के सानिध्य में युवा कांग्रेस के सभी धर्म के साथियों ने मिल कर शहर के आमजन युवा, बुजुर्ग, महिलाओं को श्री राम के हनुमान चालीसा युवा कांग्रेस परिवार द्वारा रोली का टिका लगाकर, श्री राम के 2100 दुपट्टे और 2100 पॉकेट हनुमान चालीसा वितरण की गई,
युवा कांग्रेस द्वारा ये संदेश देते हे कि आज के युवा साथी सोशल मीडिया के रील की दुनिया में हे डूबी हुई है जिन सभी साथी को धार्मिक हिंदू संस्कृति को बढ़ावा देते हुए साथ ही आकर्षित करते हुए युवाओ को हनुमान जी के भाँति शक्ति, अच्छे विचार और धार्मिक भावना से जोड़ते हुए पॉकेट हनुमान चालीसा का वितरण की जिस से युवाओं का आत्मबल और अच्छी विचारों की वृद्धि हो।
युवा कांग्रेस के इस कार्यक्रम में युवाओं का मनोबल बढ़ाने और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ पद अधिकारियों प्रदेश कांग्रेस सदस्य हेमंत भाटी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेश्वरी टॉक, शहर कांग्रेस सचिव लोकेश शर्मा, शहर कांग्रेस सचिव सागर मीणा ने भी युवा कांग्रेस साथियों के साथ मिल कर बजरंग गढ़ चौहराह पर हनुमान चालीसा वितरण कर आयोजन में भाग लिया।
युवा कांग्रेस के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव अकबर हुसैन, अंकित पंवार, मनीषा मीणा, गर्व दत्त, फारूक खान दौराई, हर्ष टॉक, तिपाशा खींची, इलियास खान, पवन ओड, कविता कहार, ओमप्रकाश मंडावरा, अम्बे शंकर, लता कुमारी, शाहनवाज खान, दीपक कुमार, मुनींद्र मीणा आदि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved