Post Views 21
April 10, 2025
जैन समाज के पंच कल्याणक महोत्सव में पुख्ता होंगी प्रशासन व पुलिस की व्यवस्था-श्री देवनानी
विधानसभा अध्यक्ष हुए महावीर जयंती के आयोजन मंे शामिल
कहा-भगवान महावीर की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक, समाज को मिलेगी नई दिशा
अजमेर , 10 अप्रैल। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि आगामी दिनों में आयोजित होने जा रहे पंच कल्याणक महोत्सव में प्रशासन व पुलिस की सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रहेंगी। राज्य सरकार, प्रशासन एवं पुलिस की ओर से सभी व्यवस्थाओं में सहयोग किया जाएगा। जैन संत आचार्य श्री वसुनंदी जी महाराज के राजस्थान प्रवास के दौरान उन्हें राजकीय अतिथि के रूप में सुविधाएं दिलाने के लिए राज्य सरकार से आग्रह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर स्वामी की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं। युवा पीढ़ी को उनसे सीख लेकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए।
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेेव देवनानी ने गुरूवार को नया बाजार चैपड़ पर आयोजित महावीर जयंती कार्यक्रम को सम्बोधित किया। प्रख्यात जैन संत आचार्य वसुनंदी जी महाराज के आशीर्वचन के पश्चात श्री देवनानी ने जैन शोभायात्रा का स्वागत कर अपना उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में अजमेर में जैन समाज का पंच कल्याणक महोत्सव आयोजित होने जा रहा है। इस आयोजन में देश के कोने-कोने से अतिथि शामिल होंगे। इस आयोजन में राज्य सरकार, जिला प्रशासन व पुलिस की ओर से भी संपूर्ण सहयोग दिया जाएगा। राज्य सरकार आयोजन में प्रशासन, सुरक्षा व अन्य सहयोग के लिए पूर्णतः सहयोग देगी। हमने इसके लिए मुख्यमंत्राी श्री भजन लाल शर्मा से भी आग्रह किया जाएगा। श्री देवनानी ने कहा कि जैन समाज के प्रख्यात संत आचार्य श्री वसुनंदी जी महाराज को राजस्थान प्रवास के दौरान राजकीय अतिथि के रूप में मान्यता व भगवान आदिनाथ की जयंती पर राजकीय अवकाश की घोषणा के लिए भी केन्द्र व राज्य सरकार से आग्रह किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि महावीर जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर उन्होंने जैन समुदाय के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि महावीर जयंती का यह पर्व हमें अहिंसा, सत्य और करुणा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। यह पर्व हमें अहिंसा, सत्य और करुणा के मूल्यों को अपनाने और समाज में शांति और सौहार्द को बढ़ावा देने की भी प्रेरणा देता है। महावीर जयंती का यह पर्व हमें समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने और मानवता की सेवा करने का संदेश देता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे महावीर जयंती के अवसर पर भगवान महावीर के आदर्शों को अपनाने और समाज में शांति और सौहार्द को बढ़ावा देने का संकल्प लें।
इस अवसर पर अध्यक्ष श्री रमेश सोनी, श्री प्रवीण जैन, रूबी जैन, राजकुमार लालवानी एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved