Post Views 51
April 11, 2025
101 सरस छाछ की थैलियों का वितरण" आज एक पहल सेवा की ओर से (सामाजिक संस्था) द्वारा कोटड़ा मंगलम अपार्टमेंट के पास झुग्गियों में खुले आसमान के नीचे निवास कर रहे अतिंर्धन लोगो को इस तपती गर्मी के मौसम में ठंडी छाछ का वितरण किया गया,जिन्हें पीकर सब खुश हुए, नर सेवा नारायण सेवा में विश्वास रखने वाली संस्था 2016 से ही वस्त्र,बुक,राशन के साथ साथ वन्य प्राणियों के लिए भी अपने निजी और सहयोग स्तर से सेवा देती आ रही है,ये सेवाय आजीवन चलती रहेंगी,आज सेवा में सहयोग श्रीमती नीरू बाला व्यास का रहा,आज सेवा देने वालो में संस्थापक शैलेश गर्ग,बबिता ईनाणी अध्यक्ष, नीरू गर्ग कोषाध्यक्ष, ब्रजेश भार्गव,उपस्थित थे
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved