Post Views 71
April 12, 2025
हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पुष्कर क्षेत्र के सनातन धर्मप्रेमियों की ओर से शनिवार को नगर में विराट हिंदू भगवा यात्रा निकाली गयी। यात्रा में हनुमान भक्त युवक दो व चार पहिया वाहनों पर सवार होकर जयश्री राम, जय हनुमान के उद्घोष के साथ भाग लिया।
सनातन धर्मप्रेमियों द्वारा रामधाम तिराऐ से शनिवार की शाम रामस्नेही संत धीरजराम महाराज के सानिध्य में विराट हिंदू भगवा यात्रा का गाजे बाजे के साथ शुभारंभ किया गया। यहां से यात्रा नया रंगजी मंदिर, सूर्य चौक, वराह घाट चौक, बद्री घाट, गऊ घाट, कपड़ा बाजार, ब्रह्म चौक, ब्रह्मा मंदिर, कपालेश्वर तिराया, मेला मैदान, अंबेडकर सर्किल, राजकीय अस्पताल, मारवाड़ बस स्टैंड, बांगड़ तिराया, हेलोज रोड़ होती हुई पुन: रामधाम तिराहे पहुंचने पर संपन्न हुई। यात्रा में मुख्य रूप से गौभक्त नरेन्द्र सिंह राठौड़, भुवनेश्वर गुन्नू पाठक, विहिप के रामकरण मेघवाल, शुभम पाराशर, सुरेश नागौरा समेत काफी संख्या में हनुमान भक्तों ने हाथों में भगवा झण्डियां लेकर जयश्री राम व जय हनुमान के उद्घोष के साथ भाग लिया
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved