Post Views 791
June 2, 2017
रिपोर्ट- वजीरगंज थाना क्षेत्र के माधवपुर टिकरी गांव में गुरुवार सुबह सहरी खाने के बाद रोज़ा रख एक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। हद तो यह रही सुबह पांच बजे की घटना के बाद आठ बजे पहुंची पुलिस अभी तक दरवाजा तोड़ कर शव बरामद नही कर सकी है। विवाहित की आत्महत्या की खबर पाकर लोग मौके पर जुटे हैं। करीब छह घंटे से शव फांसी के फंदे पर लटक रहा है और अंदर का पंखा चल रहा है।
एसओ गोरखनाथ सरोज ने बताया कि हां वे मौके पर है लेकिन दरवाजा लोहे का है इसलिए तोड़ने में वक्त लगेगा। बताया जाता है कि गुरुवार भोर में सहरी के बाद पति जुनैद शौच के लिए बाहर गया हुआ था। इसी दौरान मौका पाकर उसकी पत्नी नरगिस उर्फ काजल ने अंदर से कमरा बंद कर फांसी लगा कर अपनी जान दे दी। जब वह लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद पाकर चौंक गया।
खिड़की से झांक कर देखा तो नरगिस फांसी के फंदे से झूल रही थी। उसके होश फाख्ता हो गये तब तक गांव वाले जुट गए। लोगों ने बताया कि दोनों की शादी अभी पांच माह पहले ही हुई थी।सुबह पांच बजे की घटना के बाद से अभी तक शव कमरे में ही लटका हुआ है। पुलिस बाहर खड़ी है और शौहर से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि मृतका के परिवार को सूचित किया गया है। उनके आने के बाद ही आगे की कोई कार्रवाई होगी। घटना के पीछे पति पत्नी की अनबन सामने आ रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved