Post Views 811
June 2, 2017
रिपोर्ट -आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के एक किसान के बेटे ने यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के ऑल इंडिया सिविल सर्विस एग्जामिनेशन 2016 में तीसरी रैंक हासिल की है। 30 साल के गोपाल कृष्णनन बहुत ही पिछड़े इलाके से हैं और इनके पिता पारासांबा गांव के पलासा ब्लाक में खेतीबाड़ी करते हैं।
हालांकि उनकी इस सफलता पर गोपाल कृष्णनन से बात नहीं हो पाई लेकिन उनकी कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर ने बताया कि तीसरी रैंक पाने वाले गोपाल आंध्र के बहुत ही पिछड़े इलाके से हैं और हमारे इंसट्टीयूट में वो मोक इंटरव्यू सेशन के लिए आए थे।
उन्होंने बताया कि गोपाल Vizag से फार्मेंसी ग्रेजुएट हैं। यही नहीं उन्होंने मोहाली से एमबीए भी की है। गोपाल की स्कूली शिक्षा तेलुगू मीडियम से हुई और उन्होंने अपना तेलूगू का इंटरव्यू भी तेलुगू में दिया। ऑप्शनल में मैन्स में उन्होंने तेलुगू लिटरेचर लिया था।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved