June 3, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: बरेली- न्यू आदर्श नगर से चलकर बिहार के सहरसा को जाने वाली डाउन लाइन की पुरबिया एक्सप्रेस 5280 में शनिवार सुबह करीब चार बजे एक दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने जमकर उत्पात काटा। बदमाशों ने टिसुआ और बिलपुर स्टेशन के बीच चेन पुलिंग कर ट्रेन पर धावा बोला और लूटपाट की। इस दौरान यात्रियों के साथ मारपीट भी की गई। इसके पहले बदमाशों ने दिल्ली ओर जा रही अपलाइन की पदमावत एक्सप्रेस को बरेली कैंट स्टेशन के पास निशाना बनाया।इस दौरान कई महिला यात्रियों के पर्स लूट लिए गए
June 3, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: पटना - मोतिहारी स्थित हनुमान चीनी मिल के दो कर्मचारियों द्वारा विगत 10 अप्रैल को आत्मदाह मामले की जांच अब सीबीआइ करेगी। राज्य सरकार ने शुक्रवार को इसकी अनुशंसा कर दी। विगत 10 अप्रैल को पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी में हनुमान चीनी मिल के दो कर्मचारियों नरेश प्रसाद श्रीवास्तव और सूरज बैठा ने कथित तौर पर आत्मदाह कर लिया था। जिसमें नरेश श्रीवास्तव की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई थी। आत्मदाह करने वाले चीनी मिल कर्मचारियों के परिजनों का दावा था कि उनकी हत्या की गई है
June 3, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली - कुछ वस्तुओं पर कर की दरों के निर्धारण के लिए जीएसटी काउंसिल की 15वीं बैठक 3 जून यानी आज होनी है। इस बैठक में टेक्सटाइल्स और बिस्किट समेत छह कमोडिटी के टैक्स रेट पर अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है। इससे पहले श्रीनगर में 18 और 19 मई को हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में 1200 से अधिक वस्तुओं और 500 से अधिक सेवाओं पर कर की दरों का निर्धारण कर दिया गया था। केंद्र और राज्य एक जुलाई से देश में जीएसटी को लागू करने के लिए तेजी से मिलकर काम कर रहे हैं।
June 3, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: शिमला - नगर निगम चुनाव में प्रत्याशियों के चयन को लेकर जो गुप्त मंत्रणाएं चल रही थीं, उनकी नामाकंन के पहले ही दिन पोल खुल गई है। भट्ठाकुफर वार्ड से शीतल शर्मा ने शुक्रवार सुबह आजाद प्रत्याशी के तौर पर नामाकंन भरा। शाम को जब भाजपा की सूची आई तो उसमें उनका नाम शामिल था। ऐसे में भाजपा की गोपनीय सूची पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर प्रत्याशियों के नाम पहले से लीक कैसे हो गए।शीतल शर्मा के पति विजय शर्मा भाजयुमो में पदाधिकारी रह चुके है। पिछले एक महीने से भाजपा के नेता दावा कर रहे थे कि प्रत्याशियों के नाम गोपनीय रखे जाएंगे
June 3, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: श्रीनगर-मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मां क्षीर भवानी के दरबार में राज्य में शांति, सौहार्द और सुख समृद्घि की कामना की। उन्होंने वादी में एक बार फिर कश्मीरी पंडितों की सम्मानजनक वापसी का संकल्प दोहराया।शुक्रवार को गांदरबल के तुलमुला में मां क्षीर भवानी के वार्षिक मेले में मुख्यमंत्री पंडितों को व्यक्तिगत रूप से बधाई देने के लिए खुद पहुंची थी।
June 3, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली-मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने काम का लेखा-जोखा दिया। इस मौके पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि देश में सुरक्षा की स्थिति नियंत्रण में हैं इसलिए परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। साथ ही उन्होंने बताया कि जम्मू और कश्मीर में भी हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर से आए दिन आतंवादियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ की खबरें आ रही हैं। इनसे ऐसा लगता है कि पूरी घाटी में अशांति का माहौल है। लेकिन राजनाथ सिंह ने कहा देश में सुरक्षा की स्थिति नियंत्रण में है। जम्मू कश्मीर में भी सुरक्षा की स्थिति में सुधार हुआ है। 2014 2017 के बीच 368 आतंकवादियों को मार गिराया गया। सितंबर में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान से आतंकी गतिविधि में 75 फीसदी की कमी आई है
June 3, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली-पिछले कई महीनों से लगातार जिस तरह के संकेत बहुजन समाज पार्टी की तरफ से दिए जा रहे हैं वह कहीं इस बात की ओर इशारा तो नहीं कि आने वाले दिनों में प्रदेश की दो धुर विरोधी पार्टियां मतभेद भुलाकर फिर से एक हो सकती हैं।इसे राजनीति का तकाज़ा कहें या फिर कुछ और लेकिन लोकसभा चुनाव में बिना एक भी सीट पाए बुरी तरह मात खा चुकी बसपा सुप्रीमो मायावती को जब दोबारा विधानसभा चुनाव में झटका लगा, उसके बाद उन्होंने अब सपा के साथ संबंधों में नरमी दिखाई है।
June 3, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: लखनऊ -प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के बेहद चर्चित मंत्री कानपुर के सत्यदेव पचौरी एक बार फिर चर्चा में हैं। हरदोई में पीएम मोदी के तीन वर्ष के कार्यकाल के एक कार्यक्रम में भाषण देते समय बेहोश होने वाले सत्यदेव पचौरी के कारण लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की करीब पांच करोड़ रुपए की कीमत वाली एमआरआई मशीन खराब हो गई।नेताओं के सुरक्षाकर्मी कई बार सबके लिए परेशानी का सबब बनते हैं। कल भी ऐसा ही हुआ जब लोहिया संस्थान में इलाज कराने गए खादी ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी के गार्ड ने चिकित्सकीय प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ा दीं। निर्देशों को नजरंदाज करते हुए वह एमआरआइ कक्ष में जा घुसा जहां मैग्नेटिक फील्ड के दायरे में आते ही मशीन ने उसकी कमर में लगी भरी हुई पिस्टल खींच ली।मंत्री ने जैसे ही यह नजारा देखा वह एमआरआइ रूम से बाहर भाग आए। अब खराब हो गई इस एमआरआइ मशीन को ठीक कराने में करीब 25 लाख रुपये लग सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं कम से कम सात दिनों तक अब इसपर कोई जांच भी नहीं हो सकेगी। पांच करोड़ से भी अधिक लागत की एमआरआई मशीन 3 टेस्ला पावर की है, यह काफी शक्तिशाली चुंबकीय शक्ति वाली है।मंत्री सत्यदेव पचौरी कल एक बजे डा. राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की इमरजेंसी पहुंचे। उन्हें चक्कर आने की समस्या थी तो एमआरआइ कराने की सलाह दी गई। रेडियोलॉजी स्टाफ दूसरे मरीजों को रोककर मंत्री को मशीन कक्ष ले गया जहां अत्याधुनिक एमआरआइ मशीन से फुल पावर मैग्नेट रेज प्रवाहित हो रही थीं। इसी बीच पचौरी का गार्ड मुकेश भी कमरे के अंदर जाने लगा। कर्मचारी ने गार्ड को रोका लेकिन वह मंत्री का हवाला देकर जांच कक्ष में चला गया। मैग्नेट फील्ड चुंबकीय क्षेत्र के दायरे में आते ही गार्ड के कमर में लगी भरी हुई पिस्टल को मशीन ने इतनी तेजी से खींचा कि वह कमर से निकल कर मशीन के भीतर जा चिपकी। कक्ष से बाहर भागे मंत्री
June 3, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: लखनऊ - प्रदेश में इन दिनों विकास कार्य तथा अन्य कामों की समीक्षा में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को अपने स्वागत के बारे में दो टूक निर्देश दिया है। प्रदेश में वीआइपी कल्चर खत्म करने में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भ्रमण के दौरान उनके लिए कोई विशेष व्यवस्था न की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम तो जमीन पर बैठने वाले लोग हैं, इसलिए अलग से व्यवस्था नहीं होनी चाहिए। प्रदेश के मुख्यमंत्री तभी सम्मान के लिए योग्य होंगे जब राज्य के लोग अपने को सम्मानित महसूसस करेंगे।
June 3, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: आयोग की अब तक की उपलब्धियों का ब्योरा देते हुए पानगड़िया ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि नोटबंदी का फैसला काला धन कम करने के लिए किया गया था। इस निर्णय के बाद रियल एस्टेट क्षेत्र में 20 से 25 फीसद कीमतें गिरी हैं। इस तरह रियल एस्टेट क्षेत्र में जो काला धन लगा हुआ था, उसमें तकरीबन 20 प्रतिशत कमी आई है। हालांकि पानगड़िया ने यह स्वीकार किया कि पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में विकास दर पर इस फैसले का कुछ असर पड़ा हो। वैसे, उन्होंने साफ किया कि विकास दर सुस्त पड़ने की और भी कई वजहें हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved