For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102272582
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पुष्कर क्षेत्र के सनातन धर्मप्रेमियों की ओर से शनिवार को नगर में विराट हिंदू भगवा यात्रा निकाली गयी। |  Ajmer Breaking News: पुष्कर के सुनसान रेतीले धोरों में थार जीप द्वारा बदस्तूर जारी मौत के खेल में शनिवार को मासूम बच्चों सहित करीब 12 लोगों की जान पर बन आई। |  Ajmer Breaking News: पूरे देश सहित अजमेर में भी मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, बड़ी संख्या में मंदिरों में पहुंचे भक्तों ने प्रसाद अर्पित कर मांगी मनोकामनाएं, |  Ajmer Breaking News: अजमेर उत्तर में समाप्त होगी जलभराव की समस्या, योजना पर कार्य जारी- श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: 101 सरस छाछ की थैलियों का वितरण |  Ajmer Breaking News: हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या 11 अप्रैल को बजरंग चोहराह पर शाम 5 बजे 7 बजे तक युवा कांग्रेस द्वारा भव्य व विशाल हनुमान चालीसा और भगवा दुपट्टा वितरण किया गया |  Ajmer Breaking News: हरिभाऊ उपाध्याय नगर में सड़क निर्माण से मिलेगी हजारों लोगों को राहत- श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती के अवसर पर अजमेर क्लब चौराहा स्थित ज्योतिबा फूले सर्किल पर सुबह से शुरू हुआ पुष्पांजलि का दौर रात तक रहा जारी,  |  Ajmer Breaking News: प्रदेश में ही तैयार किया जाना चाहिए, गीर गाय का सेक्स सॉर्टेड  सिमन- चौधरी  |  Ajmer Breaking News: जैन समाज के पंच कल्याणक महोत्सव में पुख्ता होंगी प्रशासन व पुलिस की व्यवस्था-श्री  देवनानी | 

National News:

June 3, 2017

राष्ट्रीय न्यूज़: लग्जरी लाइफस्टाइल के आरोप लगने पर CPM ने सांसद को किया निलंबित

राष्ट्रीय न्यूज़: कोलकाता- कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्क्सवादी ने अपने युवा राज्यसभा सांसद रीताब्रता बनर्जी को पार्टी से तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया दिया है। रीताब्रता पर विलासवादी जीवनशैली, पार्टी में मिले पद का दुरुपयोग और मीडिया में गोपनीय पार्टी रिपोर्टों की जानकारी देने का आरोप है

June 3, 2017

राष्ट्रीय न्यूज़: सेना पर पत्थर फेंकने वाले हैं देश के दुश्मन-डॉ. प्रवीण तोगड़िया

राष्ट्रीय न्यूज़: हरिद्वार- विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि कश्मीर में सेना पर पत्थर फेंकने वालों से दुश्मन सैनिकों जैसा बर्ताव होना चाहिए। यह देश के दुश्मन हैं। उन्होंने कहा कि इन पर बम बरसाए जाने चाहिए। 

June 3, 2017

राष्ट्रीय न्यूज़: पुरबिया व पदमावत एक्सप्रेस में हथियारबंद बदमाशों का उत्‍पात

राष्ट्रीय न्यूज़: बरेली-  न्‍यू आदर्श नगर से चलकर बिहार के सहरसा को जाने वाली डाउन लाइन की पुरबिया एक्‍सप्रेस 5280 में शनिवार सुबह करीब चार बजे एक दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने जमकर उत्पात काटा। बदमाशों ने टिसुआ और बिलपुर स्टेशन के बीच चेन पुलिंग कर ट्रेन पर धावा बोला और लूटपाट की। इस दौरान यात्रियों के साथ मारपीट भी की गई। इसके पहले बदमाशों ने दिल्ली ओर जा रही अपलाइन की पदमावत एक्‍सप्रेस को बरेली कैंट स्‍टेशन के पास निशाना बनाया।इस दौरान कई महिला यात्रियों के पर्स लूट लिए गए

June 3, 2017

राष्ट्रीय न्यूज़: चीनी मिल आत्मदाह मामले की होगी CBI जांच, नीतीश सरकार ने की अनुशंसा

राष्ट्रीय न्यूज़: पटना - मोतिहारी स्थित हनुमान चीनी मिल के दो कर्मचारियों द्वारा विगत 10 अप्रैल को आत्मदाह मामले की जांच अब सीबीआइ करेगी। राज्य सरकार ने शुक्रवार को इसकी अनुशंसा कर दी। विगत 10 अप्रैल को पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी में हनुमान चीनी मिल के दो कर्मचारियों नरेश प्रसाद श्रीवास्तव और सूरज बैठा ने कथित तौर पर आत्मदाह कर लिया था। जिसमें नरेश श्रीवास्तव की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई थी। आत्मदाह करने वाले चीनी मिल कर्मचारियों के परिजनों का दावा था कि उनकी हत्या की गई है

June 3, 2017

राष्ट्रीय न्यूज़: जीएसटी काउंसिल की 15वीं बैठक आज- बिस्किट, टेक्सटाइल, फुटवियर और गोल्ड पर टैक्स रेट होगा तय

राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली - कुछ वस्तुओं पर कर की दरों के निर्धारण के लिए जीएसटी काउंसिल की 15वीं बैठक 3 जून यानी आज होनी है। इस बैठक में टेक्सटाइल्स और बिस्किट समेत छह कमोडिटी के टैक्स रेट पर अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है। इससे पहले श्रीनगर में 18 और 19 मई को हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में 1200 से अधिक वस्तुओं और 500 से अधिक सेवाओं पर कर की दरों का निर्धारण कर दिया गया था। केंद्र और राज्य एक जुलाई से देश में जीएसटी को लागू करने के लिए तेजी से मिलकर काम कर रहे हैं।

June 3, 2017

राष्ट्रीय न्यूज़: सुबह आजाद प्रत्याशी के तौर पर नामाकंन,शाम को भाजपा की सूची

राष्ट्रीय न्यूज़: शिमला -  नगर निगम चुनाव में प्रत्याशियों के चयन को लेकर जो गुप्त मंत्रणाएं चल रही थीं, उनकी नामाकंन के पहले ही दिन पोल खुल गई है। भट्ठाकुफर वार्ड से शीतल शर्मा ने शुक्रवार सुबह आजाद प्रत्याशी के तौर पर नामाकंन भरा। शाम को जब भाजपा की सूची आई तो उसमें उनका नाम शामिल था। ऐसे में भाजपा की गोपनीय सूची पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर प्रत्याशियों के नाम पहले से लीक कैसे हो गए।शीतल शर्मा के पति विजय शर्मा भाजयुमो में पदाधिकारी रह चुके है। पिछले एक महीने से भाजपा के नेता दावा कर रहे थे कि प्रत्याशियों के नाम गोपनीय रखे जाएंगे

June 3, 2017

राष्ट्रीय न्यूज़: कश्मीरी पंडितों की होगी सम्मानजनक वापसी

राष्ट्रीय न्यूज़: श्रीनगर-मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मां क्षीर भवानी के दरबार में राज्य में शांति, सौहार्द और सुख समृद्घि की कामना की। उन्होंने वादी में एक बार फिर कश्मीरी पंडितों की सम्मानजनक वापसी का संकल्प दोहराया।शुक्रवार को गांदरबल के तुलमुला में मां क्षीर भवानी के वार्षिक मेले में मुख्यमंत्री पंडितों को व्यक्तिगत रूप से बधाई देने के लिए खुद पहुंची थी।

June 3, 2017

राष्ट्रीय न्यूज़: ISIS नहीं बना सका भारत में पकड़- राजनाथ सिंह

राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्‍ली-मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने काम का लेखा-जोखा दिया। इस मौके पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान कहा कि देश में सुरक्षा की स्थिति नियंत्रण में हैं इसलिए परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। साथ ही उन्‍होंने बताया कि जम्‍मू और कश्‍मीर में भी हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं।  जम्‍मू-कश्‍मीर से आए दिन आतंवादियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ की खबरें आ रही हैं। इनसे ऐसा लगता है कि पूरी घाटी में अशांति का माहौल है। लेकिन राजनाथ सिंह ने कहा देश में सुरक्षा की स्थिति नियंत्रण में है। जम्‍मू कश्‍मीर में भी सुरक्षा की स्थिति में सुधार हुआ है। 2014 2017 के बीच 368 आतंकवादियों को मार गिराया गया। सितंबर में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान से आतंकी गतिविधि में 75 फीसदी की कमी आई है

June 3, 2017

राष्ट्रीय न्यूज़: मायावती ओर सपा गठबंधन नहीं है आसान

राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली-पिछले कई महीनों से लगातार जिस तरह के संकेत बहुजन समाज पार्टी की तरफ से दिए जा रहे हैं वह कहीं इस बात की ओर इशारा तो नहीं कि आने वाले दिनों में प्रदेश की  दो धुर विरोधी पार्टियां मतभेद भुलाकर फिर से एक हो सकती हैं।इसे राजनीति का तकाज़ा कहें या फिर कुछ और लेकिन लोकसभा चुनाव में बिना एक भी सीट पाए बुरी तरह मात खा चुकी बसपा सुप्रीमो मायावती को जब दोबारा विधानसभा चुनाव में झटका लगा, उसके बाद उन्होंने अब सपा के साथ संबंधों में नरमी दिखाई है।

June 3, 2017

राष्ट्रीय न्यूज़: पांच करोड़ की एमआरआई मशीन में फंसी मंत्री पचौरी के गार्ड की पिस्टल

राष्ट्रीय न्यूज़: लखनऊ -प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के बेहद चर्चित मंत्री कानपुर के सत्यदेव पचौरी एक बार फिर चर्चा में हैं। हरदोई में पीएम मोदी के तीन वर्ष के कार्यकाल के एक कार्यक्रम में भाषण देते समय बेहोश होने वाले सत्यदेव पचौरी के कारण लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की करीब पांच करोड़ रुपए की कीमत वाली एमआरआई मशीन खराब हो गई।नेताओं के सुरक्षाकर्मी कई बार सबके लिए परेशानी का सबब बनते हैं। कल भी ऐसा ही हुआ जब लोहिया संस्थान में इलाज कराने गए खादी ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी के गार्ड ने चिकित्सकीय प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ा दीं। निर्देशों को नजरंदाज करते हुए वह एमआरआइ कक्ष में जा घुसा जहां मैग्नेटिक फील्ड के दायरे में आते ही मशीन ने उसकी कमर में लगी भरी हुई पिस्टल खींच ली।मंत्री ने जैसे ही यह नजारा देखा वह एमआरआइ रूम से बाहर भाग आए। अब खराब हो गई इस एमआरआइ मशीन को ठीक कराने में करीब 25 लाख रुपये लग सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं कम से कम सात दिनों तक अब इसपर कोई जांच भी नहीं हो सकेगी। पांच करोड़ से भी अधिक लागत की एमआरआई मशीन 3 टेस्ला पावर की है, यह काफी शक्तिशाली चुंबकीय शक्ति वाली है।मंत्री सत्यदेव पचौरी कल एक बजे डा. राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की इमरजेंसी पहुंचे। उन्हें चक्कर आने की समस्या थी तो एमआरआइ कराने की सलाह दी गई। रेडियोलॉजी स्टाफ दूसरे मरीजों को रोककर मंत्री को मशीन कक्ष ले गया जहां अत्याधुनिक एमआरआइ मशीन से फुल पावर मैग्नेट रेज प्रवाहित हो रही थीं। इसी बीच पचौरी का गार्ड मुकेश भी कमरे के अंदर जाने लगा। कर्मचारी ने गार्ड को रोका लेकिन वह मंत्री का हवाला देकर जांच कक्ष में चला गया। मैग्नेट फील्ड चुंबकीय क्षेत्र के दायरे में आते ही गार्ड के कमर में लगी भरी हुई पिस्टल को मशीन ने इतनी तेजी से खींचा कि वह कमर से निकल कर मशीन के भीतर जा चिपकी। कक्ष से बाहर भागे मंत्री

June 3, 2017

राष्ट्रीय न्यूज़: हम जमीन पर बैठने वाले, अलग व्यवस्था न करें-सीएम योगी

राष्ट्रीय न्यूज़: लखनऊ - प्रदेश में इन दिनों विकास कार्य तथा अन्य कामों की समीक्षा में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को अपने स्वागत के बारे में दो टूक निर्देश दिया है। प्रदेश में वीआइपी कल्चर खत्म करने में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भ्रमण के दौरान उनके लिए कोई विशेष व्यवस्था न की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम तो जमीन पर बैठने वाले लोग हैं, इसलिए अलग से व्यवस्था नहीं होनी चाहिए। प्रदेश के मुख्यमंत्री तभी सम्मान के लिए योग्य होंगे जब राज्य के लोग अपने को सम्मानित महसूसस करेंगे।

June 3, 2017

राष्ट्रीय न्यूज़: नोटबंदी से रियल एस्टेट में 20 फीसद घटा काला धन

राष्ट्रीय न्यूज़: आयोग की अब तक की उपलब्धियों का ब्योरा देते हुए पानगड़िया ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि नोटबंदी का फैसला काला धन कम करने के लिए किया गया था। इस निर्णय के बाद रियल एस्टेट क्षेत्र में 20 से 25 फीसद कीमतें गिरी हैं। इस तरह रियल एस्टेट क्षेत्र में जो काला धन लगा हुआ था, उसमें तकरीबन 20 प्रतिशत कमी आई है। हालांकि पानगड़िया ने यह स्वीकार किया कि पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में विकास दर पर इस फैसले का कुछ असर पड़ा हो। वैसे, उन्होंने साफ किया कि विकास दर सुस्त पड़ने की और भी कई वजहें हैं।




Google Ads


Horizon Career Consultant
ABS Hospital
Vijay Bakery

Video Gallery


Google Ads

© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved