June 4, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: ब्रिटेन की राजधानी के मशहूर लंदन ब्रिज पर शनिवार देर रात एक तेजरफ्तार वैन ने राहगीरों को कुचल दिया. फिर यह वैन ब्रिज के पास बरो मार्केट की तरफ बढ़ गई, जहां हमलावरों ने पुलिस पर गोलीबारी की और फिर वैन से उतरकर लोगों पर चाकुओं से हमला शुरू कर दिया. इस हमले में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं. ब्रिटिश पुलिस ने इस हमले को आतंकी वारदात करार देते हुए इसमें शामिल तीनों हमलावरों को मार गिराने का दावा किया है. इस हमले में किसी भारतीय के हताहत होने की फिलहाल खबर नहीं है
June 4, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: गंगा महासभा की ओर से काशी में शनिवार की शाम को गंगा अवतरण महोत्सव के प्रथम दिन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें कविता प्रेमी बड़ी संख्या में पहुंचे.दरअसल बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे पीएम के संकल्पों को लेकर काशी में तीन दिन तक गंगा अवतरण महोत्सव का आयोजन किया गया है. रविवार को इसमें जाह्नवी स्वरूप 1100 बेटियों का पूजन होगा. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य होंगे..........
June 4, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स इन दिनों अस्पताल के कैंपस में घूम रहे आवारा कुत्तों और बंदरों से बेहद आतंकित हैं. कुत्तों का खौफ ऐसा कि डॉक्टरों को चलते-फिरते काट लेते हैं, यहां तक मरीज भी आवारा कुत्तों से परेशान हैं. डॉक्टरों का कहना है कि कुत्तों के साथ-साथ कैंपस में बंदरों का जबरदस्त आतंक है.डर का आलम ये है कि एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विजय ने संस्थान के डायरेक्टर को लिखित शिकायत तक दे डाली है
June 4, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: भारत-पाक सीमा पर जारी तनाव के बीच पाकिस्तानी सेना ने फिर एक वीडियो जारी किया है. इसमें उसने दावा दावा है कि संर्घषविराम उल्लंघन की अपनी जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना के बंकरों को तबाह करते हुए पांच जवानों को मारने का दावा किया है. हालांकि भारतीय सेना ने उसके इस वीडियो को झूठा करार देते हुए खारिज किया है.पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क अधिकारी मेजर जनरल आसीफ गफूर के ट्विटर हैंडल से डाले इस वीडियो में दावा किया.........
June 4, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार सुबह तिरुवनंतपुरम में नये पार्टी ऑफिस की नींव रखी. पार्टी कार्यालय का नाम मरारजी भवन रखा गया है. अमित शाह तीन दिवसीय केरल दौरे पर हैं.इस दौरान अमित शाह ने केरल में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ हुई घटनाओं का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वाम दल हमारे कार्यकर्ताओं की जान लेकर हमें रोक नहीं सकते. अमित शाह ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.............
June 4, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: तेलंगाना के मंत्री के टी रामा राव ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती दी है. शनिवार को रामा राव ने कहा कि वह तेलंगाना विधानसभा चुनाव जीतने की बात करने से पहले अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में विधानसभा की चार सीटें जीतकर दिखाएं.तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे रामा राव ने बालनगर में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी पर पलटवार किया. राव ने कहा कि राहुल जहां भी उतरे हैं, वह कांग्रेस के लिए असफलता साबित हुआ है............
June 4, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: बिहार बोर्ड के आर्ट्स टॉपर गणेश कुमार की गिरफ्तारी के बाद ऐसे कई सारे खुलासे हो रहे हैं जो काफी चौकाने वाले हैं. यह बात अब सामने आ चुकी है के गणेश कुमार ने 1990 में मैट्रिक की परीक्षा पास की और उसके बाद 1992 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की. यह दोनों परीक्षाएं गणेश ने गिरिडीह में रहते हुए पास की जो कि अब झारखंड में है.साल 1992 में इंटरमीडिएट पास करने के बाद अगले 20 साल गणेश ने क्या किया
June 4, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: भारत-पाकिस्तान के बीच यूं तो हमेशा से तनाव चलता रहा है. फिर चाहे बात सीमा की हो या क्रिकेट के मैदान की. एक तरफ सेना पाकिस्तान को बंकर तोड़ जवाब देती है, तो दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पाकिस्तानी टीम बल्ला तोड़ वार करती है. वहीं पिछले कुछ महीनों से सीमा पार से बढ़ीं आतंकी घटनाओं के बाद बॉर्डर पर टेंशन और ज्यादा बढ़ी हुई है. इस बीच दोनों देशों के बीच एक और टक्कर बर्मिंघम में होने जा रही है. रविवार दोपहर तीन बजे चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले में ही भारत का मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से हो रहा है.बॉर्डर के बाद अब बर्मिंघम में पाकिस्तान को फिर भारत से मात मिलेगी. फौजी वर्दी वालों के बाद अब नीली जर्सी वाले भी आतंक के पालक देश के खिलाड़ियों से मैदान पर बदला लेंगे. LoC पर पिटने के बाद अब बर्मिंघम के मैदान में धूल चाटेगा पाकिस्तान....................
June 3, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: जयपुर- मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि आमजन को राहत और कानून-व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस शीघ्र मौके पर पहुंच कर संवेदनशीलता के साथ त्वरित हस्तक्षेप करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बहुसांस्कृतिक माहौल में कड़ी मेहनत एवं सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना से ही सुशासन कायम होगा। श्रीमती राजे शुक्रवार को जिला कलक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस के तीसरे दिन अधिकारियों को सम्बोधित कर रही थीं
June 3, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट- भारतीय मूल के समलैंगिक नेता लिओ वरदकर आयरलैंड के अगले प्रधानमंत्री होंगे। 38 साल के वरदकर आयरलैंड के सबसे युवा प्रधानमंत्री बनेंगे। वरदकर खुद को बहुत बातूनी मानते हैं। वो आयरलैंड के पहले समलैंगिक प्रधानमंत्री होंगे। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी और हाउसिंग मिनिस्टर साइमन कोवेनी को हराकर 60 फीसदी वोट हासिल किए हैं। इसी के साथ उनको सत्ताधारी गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी फाइन गेल का नेता चुन लिया गया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved