Post Views 51
April 13, 2025
राजस्थान पुलिस दिवस की तैयारियां अजमेर में शुरू, पुलिस अधीक्षक के श्रमदान ओर सफाई अभियान से हुई शुरुआत
राजस्थान पुलिस दिवस 16 अप्रैल को मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियां अजमेर में जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं।
रविवार को अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ ने सहित पुलिस अधिकारियों और जवानों ने पुलिस लाइन में श्रमदान कर सफाई अभियान की शुरुआत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर सभी थाना अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने श्रमदान कर स्वच्छता में योगदान दिया।एसपी वंदिता राणा ने बताया कि पुलिस दिवस को लेकर पुलिस बल में उत्साह का माहौल है। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें रक्तदान शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्कूली बच्चों के लिए जागरूकता सत्र शामिल हैं। बच्चों को थानों में ले जाकर पुलिस की कार्यप्रणाली की जानकारी दी जाएगी, ताकि वे पुलिस की भूमिका को करीब से समझ सकें।
पुलिस दिवस के माध्यम से न केवल पुलिसकर्मियों के योगदान को सम्मानित किया जाएगा, बल्कि समाज और पुलिस के बीच समन्वय भी मजबूत किया जाएगा। कार्यक्रमों की शृंखला में आमजन को भी जोड़ा जाएगा, जिससे पुलिस और जनता के बीच विश्वास की भावना और बढ़ सके।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved