Post Views 31
April 14, 2025
पुष्कर में संविधान निर्माता भारत रत्न डा० भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव पर आज अंबेडकर सेवा समिति की और से अंबेडकर सर्किल से भव्य शोभायात्रा निकाली गई और इससे पहले पूर्व संध्या पर अंबेडकर सर्किल पर भव्य सजावट की गई तथा दीपदान कर आतिशबाजी की गई।रोहन बाकोलिया ने बताया कि बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर बाबा साहेब के बताए गए मार्ग शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करो का संकल्प लेते हुए अंबेडकर सर्किल से शोभायात्रा शुरू हुई जो कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए वापस अंबेडकर सर्किल पर समापन हुई ।जगदीश कुर्डिया ने बताया कि शोभायात्रा में इस बार आरक्षित वर्ग की महिला शक्ति भी जोश के साथ शामिल हुई ।शोभायात्रा में एक से बढ़कर एक झांकियां सजाई गई ।इस दौरान शोभायात्रा का जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया ।अंबेडकर सेवा समिति की और से सभी का आभार व्यक्त किया गया।।
यह रहे मौजूद•••••••
इस दौरान ओमप्रकाश बाकोलिया, ओमप्रकाश तिगाया, डॉक्टर जीवराज बाकोलिया, जगदीश कुड़िया, शोभागमल बाकोलिया, पूर्व पालिकाध्यक्ष मंजू कुर्डिया , मखनलाल मेघवाल, श्रीनिवास नागोरा, शंभू चौहान ,गोपाल तिलोनिया, रोहन बाकोलिया धर्मेंद्र नागोरा, प्रेम प्रकाश बाकोलिया, हेमराज तेजी, पूर्व पार्षद हरीश धौलपुरिया, मदनलाल सांखला ,मंजू बाकोलिया ,कोमल नागोरा, संगीता नागोरा, सुरेंद्र परसोया ,नारायण दायमा , सुरेश कुमार नागोरा, रामकरण मेघवाल, नोरतमल गुरावा, राजेश चंदावत, पृथ्वीराज उदय ,गिरिराज गुजरिया, महेंद्र चौहान ,राजेश उदय ,हंसराज बाकोलिया, धर्मेंद्र चावला ,कन्हैयालाल गुरावा, महेश उदय, मोहन उदय, रवि शंकर धौलपुरिया, अमन पाटोदिया ।
जगह जगह हुआ शोभायात्रा का स्वागत••••••••••
अरोमा रॉयल रेस्टोरेंट के बाहर अधिवक्ता सुरजीत वैष्णव की और से शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और शीतल पेय पिलाया गया ।कुमावत मंदिर के बाहर भाजपा मंडल मंत्री सुमन कुमावत और समाजसेवी प्रेमचंद कुमावत की और से स्वागत किया गया ।
जगत पिता ब्रह्मा मंदिर के बाहर पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर के के नेतृत्व में शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता दामोदर मुखिया, बेजनाथ पाराशर गिरीश पाराशर, आलोक भारद्वाज ,अशोक पाराशर, राजेंद्र मलिक, एडवोकेट सफरुद्दीन खान ,अरशद अख्तर कांग्रेसी उपस्थित रहे ।
जैन मंदिर के बाहर पूर्व सभापति कमल पाठक ने बाबा बाबा साहब की तस्वीर पर पुष्पांजलि कर स्वागत किया । इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष भुवनेश पाठक ,पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी ,भाजपा महामंत्री अखिलेश पाराशर ,अशोक पाराशर ,किसान मोर्चा अध्यक्ष घनश्याम भाटी ,अंशुमान पाराशर बाबू पाराशर मौजूद रहे ।चीर घाट के बाहर पूर्व पालिकाध्यक्ष सूरज नारायण पाराशर के नेतृत्व में शोभायात्रा का स्वागत किया गया ।इस दौरान ओमप्रकाश पाराशर ,राजेंद्र महावर ,हलधर पाराशर, पंडित नेहरू शर्मा, ऋषि भाटी मौजूद रहे ।वही वराह घाट चौक में पूर्व पार्षद ओमप्रकाश डोळ्या ने शोभा यात्रा का स्वागत किया ।अंबेडकर तिराहे पर सूर्य नगर और सर्वेश्वर कॉलोनी के लोगों ने संविधान निर्माता बाबासाहेब की जयंती पर निकाली जा रही रैली का पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया ।. स्वागत के दौरान मनीष सोनी, चंद्रप्रकाश खत्री, सुरेश कुमावत, ओम प्रकाश चंदावत, मुरली कुमावत, रामस्वरूप प्रजापति आदि मौजूद थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved