Post Views 41
April 14, 2025
आज दिनांक 14.04.2025 को राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस पर नागरिक सुरक्षा कार्यालय, अजमेर में अग्निशमन दिवस मनाया गया जिसमें नायब तहसीलदार श्री जयप्रकाश रोलन के मुख्य आतिथ्य में अग्निशमन का ध्वज फहराने के साथ ही दो मिनट को मौन अग्निशमन के शहीदों की याद में रखा गया जिसके साथ कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया जिसमें इस दिन अग्नि शमन मनाये जाने के इतिहास पर प्रकाश डाला गया। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान 14 अप्रैल 1944 के मुम्बई के विक्ट्रोरिया डॉक में "एस एस. फोर्ट स्टिफिन" नामक जहाज में 1200 टन विस्फोटक, कपास व तेल के ड्रमों में आग लगने से हुए भीषण विस्फोट में पूरा मुम्बई अग्निकाण्ड की जद में आ गया था। इस घटना में आग पर काबू पाने के दौरान 66 अग्निशमन कर्मियों ने अपनी जान गँवा दी थी, जिनकी याद में हर वर्ष 14 अप्रैल को राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन साहसी अग्निशमन कर्मियो को सम्मानित किया जाता है। नागरिक सुरक्षा अग्निशमन सेवा अजमेर के उत्कृष्ट सेवा देने वाले स्वंय सेवक श्री जितेन्द्र सिंह राजावत को ब्यावर गैस लीक काण्ड में अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए फर्स्ट रिस्पोंडर के रूप में हालात पर काबू पाने में साहसिक कार्य श्रमता का प्रदर्शन करते हुऐ अनेक लोगों की जान बचाने के लिए सम्मानित किया गया, उन्हे ब्यावर जिला प्रशासन सहित श्रीमती अनिता भदेल माननीय विधायक, अजमेर दक्षिण, व स्थानीय पार्षद द्वारा भी सम्मानित किया गया अन्य स्वयं सेवक श्री गजेन्द्र सिंह को भी अनेक बचाव एवं अग्निशमन कार्यों हेतु सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री प्रशान्त झा सहायक प्रशासनिक अधिकारी द्वारा अग्निशमन दिवस के इतिहास व इसे मनाने पर प्रकाश डाला गया व श्री हनुमान सहाय सब फायर ऑफिसर ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि व स्टाफ एवं स्वयं सेवकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। नागरिक सुरक्षा, अजमेर के स्वयं सेवकों द्वारा आम जन को अग्निशमन के पोस्टर, बैनर व पम्पप्लेट वितरीत कर जागरूक किया व प्रचार प्रसार किया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved